Usha Khanna और Saawan Kumar की इस अनरिलीज फिल्म में Sukhwinder Singh और Krishna Singh की आवाज में रिकॉर्ड हुआ था गाना

हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं, जो पूरी होने के बावजूद रिलीज नहीं हो पाई हैं। इन्ही में एक सावन कुमार की फिल्म थी और कितने पाकिस्तान। जानते हैं इस फिल्म के एक गाने की रिकॉर्डिंग से जुड़ी कुछ यादें

Usha Khanna & Sukhwinder Singh Song Recording: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं, जो आधी अधूरी अनरिलीज पड़ी हुई हैं। कुछ एक तो पूरी होकर भी रिलीज नहीं हो पाई हैं। इन्ही अनरिलीज फिल्मों में से एक है सावन कुमार की फिल्म और कितने पाकिस्तान। सावन कुमार ने इस फिल्म का प्लॉट इसी नाम से लिखी एक बुक से तैयार किया था लेकिन खास बात ये है कि इस फिल्म की कहानी और बुक से कुछ लेना देना नहीं था। किताब से सिर्फ टाइटल भर लिया गया था। इस फिल्म के कुछ गाने रिकॉर्ड किए गए थे, पर फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई है। तो चलिए इस फिल्म के एक गाने की रिकॉर्डिंग की यादों को ताजा करते हैं और इस फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने तथ्य को जानते हैं।

लहरें के पास इस फिल्म के एक गाने पंजाबी ऑंखों वाली की रिकॉर्डिंग का वीडियो मौजूद है। जिसमें संगीतकार ऊषा खन्ना के संगीत निर्देशन में सुखविंदर सिंह इस गाने की रिकॉर्डिंग के लिए निर्देशक सावन कुमार,संगीत निर्देशक ऊषा खन्ना के साथ रिकॉर्डिंग सेशन कर रहे हैं। इस मौके पर लहरें से बातचीत करते हुए ऊषा खन्ना कहती हैं कि ये गाना एक पंजाबी लोकगीत है। जिसे रोमांटिक अंदाज़ में लिखा गया है। इस गाने को फिल्म निर्देशक सावन कुमार ने लिखा है। गाने को गायक सुखविंदर सिंह और नई लड़की सिंगर कृष्णा सिंह से गवाया जाएगा। सुखविंदर सिंह इस गाने के लिए ऊषा खन्ना से सलाह मशवरा ले रहे हैं।

इसी वीडियो में गायक सुखविंदर सिंह ने बातचीत में बताया कि ऊषा खन्ना के साथ उनके काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। वो बहुत ही कूल म्यूजिक डायरेक्टर हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अनोखा रहा है। बहुत मजा आ रहा है। फिल्म निर्देशक सावन कुमार ने लहरें से बातचीत में इस फिल्म और कितने पाकिस्तान को लेकर बताया था कि यह एक अनोखी लव स्टोरी है। जिसका 80 फीसद हिस्सा पाकिस्तान में और 20 फीसद हिस्सा भारत में बीतता है। फिल्म में कलाकारों का चयन अभी बाकी है, जबकि गाने कुछ रिकॉर्ड किए गए हैं। ऊषा खन्ना और सुखविंदर सिंह की ये पूरी बातचीत देखने के लिए आप लहरें रेट्रो यूट्यूब चैनल को क्लिक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Saawan Kumar ने जब अपनी फ्लॉप हुई फिल्मों पर कहा था कि फिल्मों के फ्लॉप होने का ये मतलब नहीं है कि फिल्म मेकर…

Latest Posts

ये भी पढ़ें