Urvashi Rautela Apologizes To Saif Ali Khan: क्रिकेटर ऋषभ पंत से अपने रिलेशन को लेकर कभी सुर्खियों में रही एक्ट्रेस व मॉडल उर्वशी रौतेला एक बार फिर से चर्चा में हैं। पर इस बार ये सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है। जिसके लिए उर्वशी को मांफी तक मांगनी पड़ गई है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उर्वशी ने ऐसा क्या कह दिया है। जिसके लिए उन्हे माफी तक मांगनी पड़ी है। दरअसल सोशल मीडिया पर सैफ अली खान को लेकर दिए एक कमेंट पर यूजर्स उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। लगातार हो रही ट्रोलिंग से परेशान एक्ट्रेस ने इसके लिए सॉरी बोला, तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
उर्वशी ने इसलिए मांगी माफी:
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है कि प्रिय सैफ अली खान सर, आशा है कि आप ठीक से होंगे। मैं ये बहुत पछतावे और दिल से माफी मांगते हुए लिख रही हूं। मुझे इसका अंदाजा नहीं था कि आप जिस ट्रॉमा से गुजर रहे हैं। उसकी गंभीरता क्या है। मैं शर्मिंदा हूं कि मैं फिल्म डाकू महाराज की सफलता और तोहफों के उत्साह में डूबी रही और आपके मामले की गंभीरता को समझ नहीं सकी कि आप किस कष्ट से गुजर रहे हैं। इस मौके पर असंवेदनशील होने के लिए मेरी तरफ से माफी स्वीकार करें। आपने जिस साहस के साथ इसका सामना किया उसका मैं सम्मान करती हूं। अगर मैं आपके किसी काम आ सकती हूं, तो बेझिझक मुझसे बताइएगा। एक बार फिर मैं आपसे दिल से माफी मांगती हूं। उम्मीद है कि आप मुझे माफ कर देंगे।

उर्वशी क्यों हुई थी ट्रोलिंग का शिकार:
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपनी फिल्म डाकू महाराज के एक इवेंट में थी और उनसे जब सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा गया। तब उन्होने इसके हल्के में लेकर सैफ के बारे में लाइटली बात करते हुए अपनी डायमंड की घड़ी और फिल्म डाकू महाराज के बारे में बात करने लगी। एक्ट्रेस का ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तब यूजर्स इसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे। सोशल मीडिया पर हुई आलोचना का शिकार होने के बाद एक्ट्रेस ने माफीनाम अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है। जो अब शायद डिलीट हो चुका है।
सैफ को कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी:
सैफ अली खान फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। लीलावती प्रशासन के मुताबिक उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और अब उन्हे आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर डॉ. नितिन डांगे के मुताबिक अगर चाकू दो मिमी और अंदर घुस गया होता, तो प्रॉब्लम हो सकती थी। फिलहाल वो तेजी से ठीक हो रहे हैं और अगर ऐसे ही रहा तो दो से तीन दिनों में सैफ की अस्पताल से छुट्टी हो सकती है।