Tanushree Dutta On Hema Committee Report: बॉलीवुड में मीटू अभियान चलाकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के यौन शोषण को लेकर आई रिपोर्ट पर रिएक्ट किया है। तनुश्री ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हेमा कमेटी की इस रिपोर्ट के पहली बार सार्वजनिक होने पर कहा कि इस रिपोर्ट का अब कोई मतलब नहीं है। मामला 2017 का था। अब 7 साल आई इस रिपोर्ट का क्या करेंगे। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पहले विशाखा समिति फिर हेमा समिति, समितियां रिपोर्ट बनाकर सबमिट तो कर देती हैं, लेकिन उनका होता क्या है। ये हम सभी जानते हैं।
Tanushree Dutta आगे नाना पाटेकर और साउथ अभिनेता दिलीप पर निशाना साधा है। तुन का कहना है कि नाना व दिलीप जैसे लोग नासेस्सिटक साइकोपेट्स (आत्मकामी मनोरोगी) हैं। उनके लिए कोई इलाज नहीं है। केवल एक दुष्ट और प्रतिशोधी व्यक्ति ही वह कर सकता है जो उन्होंने किया। मुझे इन समितियों की परवाह नहीं है। मुझे इस सिस्टम पर कोई भरोसा नहीं है। ऐसा लगता है कि ये सिर्फ हमारा समय बर्बाद कर रहे हैं। जरूरी सिर्फ ये है कि काम करने के लिए एक सुरक्षित कार्यस्थल होना एक महिला या किसी भी इंसान के लिए उसका एक बुनियादी अधिकार है।
तनु ने आगे कहा कि दिलीप के खिलाफ आवाज उठाने वाली एक्ट्रेस का क्या हुआ। कितना काम मिल रहा है उसको। जबकि इसका उलट दिलीप और नाना पाटेकर को बेझिझक काम दिया जा रहा है। उधर खबर ये भी है कि हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी होने के बाद केरला सरकार ने कहा कि वो सिनेमा में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक कानून बनाने की दिशा में हैं। तनु ने इस पर भी रिएक्ट करते हुए कहा कि इससे भी कुछ नहीं होने वाला है।
आपको बता दें कि 2016-17 के आसपास सिनेमा में महिलाओं के शोषण को उजागर करने के लिए चलाए गए मीटू अभियान के तहत तनु श्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ शोषण का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी और आज भी नाना इस पर सफाई देते रहते हैं। तनु ने नाना पर आरोप लगाते हुए कहा था कि फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान उनके साथ उन्होने बदत्तमीजी की थी।