Sunny Deol और Nana Patekar को लेकर Anil Sharma ने की अपनी अगली फिल्म की घोषणा, क्या वो हो सकती है Gadar 3?

फिल्म मेकर अनिल शर्मा की अगली आने वाली फिल्म का नाम वनवास है, जो पिता पुत्र के बनते बिगड़ते रिश्ते पर आधारित है

Sunny Deol & Nana Patekar In Anil Sharma Next Film: फिल्म मेकर अनिल शर्मा की अगली आने वाली फिल्म का नाम वनवास है, जो पिता पुत्र के बनते बिगड़ते रिश्ते पर आधारित है। आज मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। जिसकी क्रिटिक्स काफी तारीफ कर रहे हैं। वनवास फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी देओल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। साथ ही अनिल शर्मा और फिल्म की लीड कास्ट नाना पाटेकर,सिमरत कौर,उत्कर्ष शर्मा व दूसरे स्टार्स मौजूद रहे और सभी ने अपना अपना अनुभव इस फिल्म में काम करने का बताया।

मंच पर मौजूद नाना पाटेकर का इस मौके पर अलग ही अंदाज़ देखने को मिला। नाना पाटेकर ने अनिल शर्मा और सनी देओल के साथ जमकर मस्ती की और कहा कि अनिल शर्मा के साथ काम करने का सपना करीब 25 साल बाद पूरा हुआ है। सनी देओल ने इस मौके पर अनिल शर्मा के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी अपने दिल की बात रखी और कहा कि पापा के साथ पहले अनिल जी ने काम किया और बाद में गदर में जब काम करने का मौका मिला। तो अनिल जी के साथ काम करके बहुत मजा आया। अनिल शर्मा ने भी देओल परिवार के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात की।

बातों ही बातों में अनिल शर्मा ने ये भी कह दिया कि जल्द ही वनवास के बाद वो नाना पाटेकर और सनी देओल को लेकर एक बड़ी फिल्म बनाएंगे। जो बहुत ही मजेदार होगी। वनवास फिल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर की गई इस घोषणा पर नाना ने अपने ही अंदाज़ में अनिल शर्मा की चुटकी भी ली और कहा कि अरे नहीं ये फिर 25 साल लगा देगा भाई। इस अनिल शर्मा ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही वो इस फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे।

आपको बता दें कि नाना पाटेकर, सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा की लीड भूमिका से सजी ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के गाने और टीजर पहले ही रिलीज हो चुके हैं। अब देखना है कि गदर 2 के बाद दर्शक वनवास में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की जोड़ी को लोग कितना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: 12th Fail Fame Vikrant Massey ने अपने फैसले से सभी किया शॉक्ड, एक्टिंग से सन्यास लेने की कर दी घोषणा?

Latest Posts

ये भी पढ़ें