Subhash Ghai Recalls Shah Rukh Khan Dispute: हिंदी सिनेमा में हीरो बनने का ख्वाब लेकर आए फिल्म निर्माता सुभाष घई एक कामयाब हीरो तो नहीं, लेकिन हिंदी सिनेमा के दूसरे शोमैन बन लोगों के दिलों में 90 के दशक में राज किया है। फिल्म कालीचरण से सुभाष घई का सफर हिंदी सिनेमा में बतौर फिल्म मेकर शुरू हुआ था और अभी भी ये जारी है। साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ताल सुभाष घई की आखिरी हिट फिल्म थी। उसके बाद में सुभाष घई की रिलीज फिल्में यादें,शादी से पहले आदि सफल साबित नहीं हुई। 2001 में रिलीज फिल्म यादें के बाद सुभाष घई ने फिल्में निर्देशित नहीं की हैं। आइए जानते हैं आखिर इसके पीछे क्या कारण थे।
Subhash Ghai ने हालाकि 2005 में रिलीज हुई विवेक ओबेरॉय की फिल्म किस्ना से निर्देशन में वापसी की थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई, जिसके लिए सुभाष घई जाने जाते हैं। इसके तीन साल बाद सुभाष घई ने फिर से दो फिल्में निर्देशित की। पहली ब्लैक एंड व्हाइट और दूसरी सलमान खान के साथ युवराज, दोनो ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी। सुभाष गई ने फिर 2014 में निर्देशन में वापसी की और कांची नाम की एक फिल्म बनाई। ये फिल्म भी नहीं चली। सुभाष गई ने हाल ही में अरबाज खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो द इनविनसिबिल्स पार्ट 2 में इस बारे में विस्तार से बातें की हैं और अपने साथ काम किए कुछ एक्टरों को उपनाम भी दिए हैं।
इस शो में अरबाज खान से बात करते हुए सुभाष घई ने कहा कि उन्होने शुरूआती दौर में कुछ बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था। हालाकि वो हमेशा से नये लड़को के साथ काम करने में भरोसा करते थे। 1983 में रिलीज फिल्म हीरो में जैकी को कास्ट करना भी इसका एक कारण था। बड़े स्टार्स से झगड़ों के बाद फिल्म मेकर ने ऐसा किया था। इस बातचीत में सुभाष घई ने जैकी को एक बैड एक्टर करार दिया है। जबकि अनिल कपूर को एक्टर कहा है। सुभाष घई के मुताबिक एक्टर 5 प्रकार के होते हैं। पहला बैड एक्टर जो जैकी श्रॉफ हैं और दूसरा एक्टर जो अनिल कपूर हैं और तीसरा ओवर कान्फिडेंट जो शत्रुघ्न सिन्हा हैं। शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बातचीत करते हुए सुभाष गई ने कहा कि वो सेट पर कभी टाइम से नहीं आया।
Subhash Ghai Recalls SRK Dispute:
शाहरूख खान के साथ फिल्म परदेस में काम करने का अनुभव शेयर करते हुए सुभाष घई ने कहा कि सेट पर शाहरुख खान से उनकी खटपट अक्सर होती रहती थी। परदेस के बाद उन्होने एक फिल्म और बनाई और इसके बाद बड़े सितारों के साथ काम न करने का फैसला किया। जानकारी के मुताबिक फिल्म ताल के सेट पर भी उनका और सलमान खान का झगड़ा ऐश्वर्या राय की वजह से हुआ था। सलमान खान ने यहां गुस्से में सुभाष घई को थप्पड़ भी मार दिया था। बड़े स्टार्स के साथ खट्टे अनुभव की वजह से ही सुभाष घई ने फिल्में निर्देशित करनी बंद कर दी और नये सितारों को लेकर फिल्में प्रोड्यूस करने लगे।