5000 policemen will take command: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। साथ ही इस सब के बीच जबरजस्त राजनीती भी देखने को मिल रही है। बंगाल में चौथे चरण का मतदान शनिवार को होनेवाला हैं। इस चरण में हावड़ा के नौ निर्वाचन क्षेत्र (constituency) भी शामिल होने वाले है। इस जिले के 9 सीटों में से हावड़ा पुलिस (Howrah Police) आयुक्त क्षेत्र में 7 विधानसभा केंद्र (7 Assembly center) और ग्रामीण पुलिस क्षेत्रों के बीच दो केंद्र हैं। हावड़ा आयुक्तालय के बाली, उत्तर हावड़ा, मध्य हावड़ा, दक्षिण हावड़ा, शिवपुर, डोमजूर, सांकराइल और ग्रामीण हावड़ा के पांचला और उलूबेड़िया पूर्व केंद्रों में मतदान होगा। मतदान को लेकर जिला प्रशासन भी पूरे जोश में है।
5000 राज्य पुलिसकर्मी होंगे
इस क्रम में शुक्रवार को विभिन्न मुख्य केंद्रों से विभिन्न बूथों पर ईवीएम मशीनों को ले जाया गया। हावड़ा सिटी पुलिस सूत्र के अनुसार शहरी क्षेत्र में प्रत्येक बूथ की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत किया गया है। शहर क्षेत्र में बूथों की कुल संख्या 2435 है। जिसमें 1400 बूथ संवेदनशील हैं। बूथ में केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस भी होगी। सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही केंद्रीय बलों की 103 कंपनियां तैनात होंगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 37 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इन सबके साथ 5000 राज्य पुलिसकर्मी होंगे (5000 policemen will take command)।
ये भी पढ़े: कोरोना से संक्रमित हुए Aditya Narayan अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, वायरस से बचने का बताया उपाय
16 रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड और 40 मोबाइल वैन होंगे
वहीं 1500 पुलिस ग्रामीण इलाकों के लिए तैनात होंगे। हावड़ा शहर में 99 त्वरित प्रतिक्रिया टीम, 16 रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड और 40 मोबाइल वैन होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35 त्वरित प्रतिक्रिया टीम और 15 प्रतिक्रिया टीम होगी। संवेदनशील बूथों में स्थिति की निगरानी के लिए शहर में 3 ड्रोन और ग्रामीण में एक ड्रोन की तैनाती की गई है।
वहीं पुलिस प्रशासन ने कुछ ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया है जहां गड़बड़ी होने की आशंका हैं। ऐसे में उन क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाई जाएगी। बता दें कि जिले के 9 केंद्रों में बूथ की संख्या 3124, उम्मीदवारों की संख्या 93, मतदाता संख्या 2262017, मतदान कर्मचारी 14996 और रिजर्वर ऑफिसर 670 होंगे।