Khesari Lal Yadav के साथ Shree 420 की शूटिंग का BTS एक्ट्रेस Slesha Mishra ने किया शेयर, ट्रेंडिंग स्टार की तारीफ में पढ़े कसीदे

भोजपुरी फिल्म लव कनेक्शन से मशहूर होने वाली एक्ट्रेस श्लेषा मिश्रा जल्द ही खेसारी लाल की फिल्म श्री 420 और आम्रपाली दुबे के साथ रोजा में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने खुद ही दी है इसकी जानकारी

Slesha Mishra Upcoming Big Bhojpuri Movies: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लव कनेक्शन जैसी सफल फिल्मों से शोहरत की बुलंदी पर पहुंचकर दर्शकों के दिलों में बसने वाली एक्ट्रेस श्लेषा मिश्रा आजकल कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। श्लेषा को न सिर्फ उनके दमकदार स्क्रीन अपीरेंस के लिए जाना जाता है बल्कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और अपनी फिल्मों की जानकारी देने के अलावा कई सोशल मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। श्लेषा के फिल्मों की बात करें, तो अभी उन्होने भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म श्री 420 पूरी की है। जो जल्द ही परदे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में श्लेषा का अलग ही अंदाज़ देखने को मिलेगा।

Slesha Mishra ने इस फिल्म से जुड़े कई फोटोज व बीटीएस वीडियोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। श्री 420 का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए श्लेषा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव की जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि जितना संभव हो उतना अच्छा रवैया, एक अच्छा दिल रखना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे खुद को और दूसरों, दोनों के लिए अल्पावधि और दीर्घावधि, दोनों में खुशी मिलेगी। यदि आप दूसरों को सुखी देखना चाहते हैं, तो उदारता का अभ्यास करें। खेसारी लाल यादव, एक ऐसी शख्सियत से मैं मिली हूं, जो इन सब खूबियों का मालिक है। भगवान आपका भला करे और हमेशा वैसे ही रहो जैसे आप हो।

Slesha Mishra द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप श्लेषा और खेसारी की बॉन्डिंग को देख सकते हैं। कभी कभी तो ऐसा लगता है कि जैसे श्लेषा खेसारी लाल से कुछ सीखने की कोशिश कर रही हैं और ट्रेंडिंग स्टार उन्हे कुछ समझा रहे हैं। खेसारी के साथ इस फिल्म में श्लेषा का क्या रोल है, ये तो हमे बाद में पता चलेगा, पर फिल्म जरूर कुछ खास होने वाली है। श्री 420 फिल्म के कई फोटोज भी एक्ट्रेस ने अपने फैन्स की जानकारी के लिए पोस्ट किए हैं। जिसमें श्लेषा दुल्हन की लिबास में काफी खूबसूरत लग रही हैं।

श्लेषा आगे जिन फिल्मों में नजर आएंगी, उनमें नैहर की रानी ससुराल की महारानी, भरदा अचरवा हमार ऐ छठ मैया और रोजा जैसी फिल्में शामिल हैं। रोजा में श्लेषा भोजपुरी की क्वीन आम्रपाली के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस बारे में भी एक्ट्रेस ने जानकारी दी है। इन सबके अलावा श्लेषा की एक शार्ट फिल्म ब्रह्मताल भी एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। तो अगर आप श्लेषा के फैन है, तो अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की इन फिल्मों को देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: गणपति विसर्जन में जमकर नाचीं Sangeeta Tiwari, धूमधाम से दी ‘बप्पा’ को विदाई …

Latest Posts

ये भी पढ़ें