Shyam Benegal Talks About Welcome To Sajjanpur: अंकुर,मंडी, निशांत,भूमिका,जूनून व साल 2023 में रिलीज मुजीब: द मेकिंग ऑफ नेशन जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर श्याम बेनेगल अब हमारे बीच नहीं हैं। 23 दिसंबर सोमवार की शाम उनका निधन हो गया था और 24 दिसबंर को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने नम आँखों के साथ इस सामान्तर सिनेमा के पितामह को आखिरी विदाई दी। बात अगर श्याम बेनेगल के फिल्म करियर की करें, तो उनकी पहली फिल्म अंकुर थी और पहली ही फिल्म से श्याम बेनेगल को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला और फिर उन्होने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। 70 और 80 के दशक में श्याम बेनेगल ने समाज को आइना दिखाने वाली कई फिल्मों का निर्माण किया और अपने फिल्म मेकिंग कौशल का लोहा मनवाया।
श्याम बेनेगल ने अपने करियर में हर तरह की फिल्मों का निर्माण किया है। इनमें कॉमेडी फिल्मों के नाम भी शामिल हैं। इन्ही कॉमेडी फिल्मों में एक श्रेयस तलपडे और अमृता राव की लीड भूमिका से सजी फिल्म वेलकम टू सज्जनपुर भी है। कहानी का बैकग्राउंड मध्य प्रदेश का छोटा सा गांव है। यह फिल्म 1977 में बनी फिल्म पलकों की छांव में से प्रेरित होकर बनाई गई थी। इस फिल्म की कामयाबी को लेकर श्याम बेनेगल ने लहरें से खास बातचीत की थी। जिसमें फिल्म मेकर ने फिल्म की सफलता पर विस्तार से बातें की थी। फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
इस इंटरव्यू में बात करते हुए फिल्म मेकर श्याम बेनेगल ने कहा कि कॉमडी करना इतना आसान नहीं है। जब भी कॉमेडी फिल्म बनाने की तैयारी होती है, तो उसमें कई चीजों को जोड़ना पड़ता है और ये भी ख्याल रखना होता है कि दर्शकों को ये चीजें पसंद आए। फिल्म मेकर के मुताबिक एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बनाना आसाना है, लेकिन कॉमेडी फिल्में बनाकर लोगों को इंटरटेन करना काफी मुश्किल है। श्याम बेनेगल ने अपनी इसी बातचीत में कॉमर्शियल सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि फिल्म सभी कॉमर्शियल ही होती हैं,क्योकि पैसा तो सभी में लगता है और जब पैसा लगता है तो कमाई करने की इच्छा सभी की होती है।
श्याम बेनेगल ने इस साक्षात्कार में आज के अपने पसंदीदा निर्देशकों के नाम भी बताए और ये बताया कि ये निर्देशक उन्हे क्यों पसंद हैं। तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके भी आप श्याम बेनेगल का ये पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं। श्याम बेनेगल की आखिरी रिलीज फिल्म 2023 की मूजीब द मेकिंग ऑफ नेशन थी और वो कुंभ पर फिल्म बनाना चाह रहे थे, क्योंकि उन्हे प्रयागराज से बहुत लगाव था।