Shyam Benegal ने हमेशा वही फिल्में बनाई जो उन्हे पसंद आई, एक फिल्म की शूटिंग तो उन्होने 28 दिनों में पूरी कर ली थी

श्याम बेनेगल एक ऐसे फिल्म मेकर थे, जो बिना रूके किसी ब्रेक के फिल्मों की शूटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। इस परिणाम ये होता था कि उनकी फिल्मों की शूटिंग जल्दी हो जाती थी

Shyam Benegal 28-Day Film Mandi: सामान्तर सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले फिल्म निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार 23 दिसंबर की शाम को श्याम बेनेगल के निधन की खबर ने सिनेमा जगत को शोक में डुबो दिया है। श्याम बेनेगल ने अपनी फिल्मों के जरिए समाज को एक नई दिशा दी थी। वो हमेशा मीनिंगफुल सिनेमा के लिए जाने जाते रहे हैं। अभी हाल ही में 14 दिसंबर को श्याम बेनेगल ने 90वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया था। श्याम बेनेगल की बेटी ने बताया कि वो लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी दोनों किडनियां खराब हो गई थी और उसके बाद डायलिसिस के साथ उनका इलाज चल रहा था। श्याम बेनेगल ने अपने पिता के दिए कैमरे से पहली फिल्म बनाई थी और सबसे ज्यादा 8 बार श्याम बेनेगल ने अपनी फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है।

श्याम बेनेगल ने अपनी पहली ही फिल्म अंकुर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। इसके बाद उन्होने निशांत,मंथन,जूनून,कलयुग,मंडी,जुबैदा,वेल डन अब्बा जैसी फिल्में बनाई और अपने अलग तरह की सिनेमा के लिए पहचान बनाई। श्याम बेनेगल की पिछले साल 2023 में रिलीज फिल्म मुजीब द मेकिंग ऑफ अ नेशन थी। जो उन्होने नेशनल फिल्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और बांग्लादेश फिल्म डेवेलेपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ मिल कर बनाई थी। श्याम बेनेगल एक ऐसे फिल्म मेकर थे, जो बिना रूके किसी ब्रेक के फिल्मों की शूटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। इस परिणाम ये होता था कि उनकी फिल्मों की शूटिंग जल्दी हो जाती थी। एक ऐसी ही एक फिल्म थी जिसका नाम मंडी था। इस फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल 45 दिनों का था। श्याम बेनेगल ने हाल ही में एक यूट्यूबर शमदिस को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होने इस फिल्म की शूटिंग को खूब एंज्वॉय किया था। हाल ही में शबाना आजमी ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर श्याम बेनेगल के साथ बर्थडे सेलीब्रेश की फोटो शेयर की थी।

श्याम बेनेगल की इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह,शबाना आजमी,स्मिता पाटिल,नीना गुप्ता, कुलभूषण खरबंदास, ओम पुरी, सोनी राजदान,सईद जाफरी, अन्नू कपूर और अमरीश पुरी जैसे कई कलाकार थे। इसलिए श्याम बेनेगल ने सभी की तारीफ करते हुए कहा कि सभी में इंप्रोवाइजेशन करने की क्षमता कमाल की थी। शूटिंग में सब इतना मग्न थे कि फिल्म की शूटिंग 28 दिनों में ही पूरी कर ली गई। ये फिल्म उर्दू की एक शॉर्ट स्टोरी आनंदी पर आधारित थी। जिसे गुलाम अब्बास ने लिखा था। ये फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो लोगों को खूब पसंद आई और फिल्म ने सिल्वर जुबली भी मनाई। वनराज भाटिया के संगीत और मीर तकी मीर,बहादुर शाह जफर और मखूदम मोइनुद्दीन के गीतों से सजी इस फिल्म की सफलता से सभी उत्साहित थे।

मंडी की कहानी एक वेश्या रूकमणि बाई के ईर्द गिर्द घूमती हैं। जिसका कोठा शहर के बीचों बीच रहता है और इसलिए उनकी जमीन कुछ राजनेता हडप करना चाहते है और इसी जद्दोजेहद को ये फिल्म दिखाती है। फिल्म को बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। श्याम बेनेगल दिवंगत फिल्म मेकर गुरूदत्त के कजिन भी हैं। श्याम बेनेगल के निधन पर कई दिग्गज फिल्म मेकर्स व अभिनेताओं ने शोक जाहिर किया है।

ये भी पढ़े: Sonakshi और Zaheer की शादी पर कवि Kumar Vishwas का बयान वायरल, बोले घर का नाम रामायण और लक्ष्मी कोई और…

Latest Posts

ये भी पढ़ें