Shreyas Talpade Breaks Silence On Death Rumors: फिल्म इकबाल से लोगों की नजरों में आए बॉलीवुड व मराठी फिल्मों के अभिनेता श्रेयस तलपड़े इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर बिजी हैं। हाल ही में वो कंगना रनौत के साथ इस फिल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट पर भी नजर आए थे। पर इन दिनों वो सोशल मीडिया पर वायरल अपनी मौत की खबर को लेकर चिंतिंत हैं। इस बारे में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर सफाई में लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है और अपने फैन्स को ये भी जानकारी दी है कि वो जिंदा है और बिलकुल हेल्दी हैं।
Shreyas Talpade ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इस बारे में एक लंबी पोस्ट लिखते हुए ट्रोलर्स से अपील की है कि वो इस तरह की खबरें न फैलाए। इससे उनके परिवार और खास तौर उनकी बेटी पर गहरा असर पड़ा है। वो काफी भावुक हो गई है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट के जरिए अपनी चिंता जताई है और ये भी स्पष्ट किया है कि वो पूरी तरह से ठीक और हेल्दी हैं। इसके अलावा इस तरह के पोस्ट से उनके परिवार पर किस तरह का असर पड़ा है। उसके बारे में भी अपना दर्द बयां किया है। एक्टर ने आगे कहा कि इस तरह का पोस्ट किसी के लिए भी हानिकारक हो सकता है।
एक्टर ने अपनी बेटी का जिक्र करते हुए लिखा है कि वो स्कूल जाती है और वहां वो अपने दोस्तों व टीचर से इस तरह के अफवाहों को लेकर सवाल पूछती है। वो मेरी हेल्थ के बारे में खबर सुन चिंतित हो जाती है। ऐसे में उसके जेहन में दुनिया भर की बातें आती हैं। इसलिए प्लीज ऐसी अफवाहे न फैलाएं। आपको बता दें कि पिछले साल श्रेयस की तबीयत जरूर खराब हुई थी। जब उन्हे फिल्म वेलकम टू जंगल की शूटिंग के दौरान अटैक आया था, लेकिन उसके बाद से वो पूरी तरह से सावधानी बरत रहे हैं और अब वो पूरी तरह से फिट हैं और काम में बिजी हैं।
श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में काफी अहम किरदार में हैं। श्रेयस इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का किरदार प्ले कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में वेलकम टू जंगल का नाम भी शामिल है।