Bigg Boss 18: घर में खाने को लेकर हुई जबरदस्त लड़ाई, Non Veg खाना नहीं मिलने पर Shilpa Shirodkar फूट फूट कर रोई

बिग बॉस 18 के घर में खाने को लेकर जबरदस्त लड़ाई होने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक शिल्पा शिरोडकर को नॉन वेज खाना नहीं दिया गया जिसकी वजह से वो इमोशनल हो गई

Shilpa Shirodkar Breaks Down After Food Fight: बिग बॉस के घर में अक्सर खाने व राशन को लेकर सदस्यों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती हैं। चैनल ने शो को लेकर जो नया प्रोमो जारी किया है। उसमें शिल्पा शिरोडकर और घर के एक दूसरे सदस्य अविनाश मिश्रा को बीच खाने को लेकर घमासान लड़ाई देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक शिल्पा शिरोडकर को नॉन वेज खाना नहीं मिला। जिसकी वजह से वो घर में काफी इमोशनल हो गई और अविनाश के साथ उनकी फाइट प्रोमो में देखने को मिल रही है।

कलर्स टीवी द्वारा जारी प्रोमो की शुरुआत ही शिल्पा शिरोडकर से होती है। जिसमें वह अविनाश मिश्रा से घर वालों को नॉनवेज फूड देने के लिए कहती हैं। फिर अविनाश मना करते हुए वह कहता है कि “नहीं मैम, वो नहीं दूंगा। मैं बेसिक ही दूंगा। आप वेज खाना भी खाती है ना, शिल्पा ने फिर अविनाश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “मैं क्या खाती हूं, नहीं खाती हूं; यह आपकी समस्या नहीं है। जैसे-जैसे मौखिक टकराव बढ़ता है, अविनाश कहता है कि मैं “यही बोल रहा था। बिल्कुल जो आप मेरे से करती है ना।

अविनाश के ओरल तानों से परेशान होकर शिल्पा फिर अपना आपा खो देती हैं और यह कहकर उस पर चिल्लाने लगती हैं, “मैं यहाँ तुम्हारे लिए नहीं आई हूँ। शाकाहारी लोगो के लिए वेज बनेगा। नॉन-वेज लोगों के लिए नॉन-वेज लगेगा। इसके बाद में, शिल्पा एक टूट कर रोने लगती है। ये आपको आज रात के एपिसोड़ में दिखने को मिलेगा।

इसके बाद चुम दरांग सहित घर के दूसरे सदस्य शिल्पा शिरोडकर को सांत्वना देना शुरू करते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले अविनाश और चुम के काफी फाइट देखने को मिली थी। दोनों एक दूसरे से लड़ने वाले ही थे कि घर वालों ने दोनों को अलग कर दिया फिर भी वे एक-दूसरे पर चिल्लाते रहे। इसके बाद वीकेंड का वार भी आने वाला है, उसमें और हंगामा हो सकता है।

ये भी पढ़े: Salman Khan को लगातार धमकियां दे रहे गैंगस्टर Lawrence Bishnoi की लाइफ पर अब बनेगी Web Series?

Latest Posts

ये भी पढ़ें