Shatrughan Sinha Praises Mamta Banerjee: हिंदी सिनेमा में शॉटगन के नाम से मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने लहरें रेट्रो से खास बातचीत हाल ही में की है। इस मौके पर सीनियर जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान से बात करते हुए शॉटगन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की। शत्रुघ्न सिन्हा से जब महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के नतीजों पर सवाल किया गया, तब उन्होने कहा कि आप सभी ने जो अनुमान लगाए थे, वो सब तो गलत नहीं हो सकते हैं। हालाकि महाराष्ट्र में टीएमसी नहीं है। इस पर मैं ज्यादा बोलूंगा, तो लोग यहीं कहेंगे कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना हो गया है। इसलिए मैं इस पर ज्यादा नहीं कहूंगा। पर कुछ तो गड़बड़ हुआ है। ये तो ऐसा कि एक इंडिया गठबंधन को दे दो और दूसरा महायुती को, ऐसा थोड़ी चलता है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि बंगाल में अभी छ सीटों पर चुनाव हुए हैं। जिसमें छ की छ सीटों पर टीएमसी जीत गई है। तो बंगाल में ममता दीदी बहुत ही मजबूत हैं। वहां पीएम मोदी या फिर बीजेपी की नहीं चल पा रही है और ममता दीदी अभी आने वाले दिनों में भी मजबूत रहेंगी। चुनावों के दौरान पीएम मोदी के द्वारा ममता बनर्जी का दीदी ये दीदी कहकर काफी उपहास उड़ाया गया था। इस पर शॉटगन ने कहा कि अभी तक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है। बहुत बड़े बड़े राजनेता उन्होने देखे हैं लेकिन किसी राजनेता द्वारा किसी दूसरे राजनेता का मजाक उड़ाना अब फैशन बन गया है। एक्टर ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेई,लाल कृष्ण आडवाणी,आदरणीय शरद पवार जी, इन सभी के भाषणों में कभी कुछ ऐसा सुनने को नहीं मिला है।
अभिनेता ने इसी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भाषा की मर्यादा अब खत्म सी हो गई है। यहां महाराष्ट्र में अभी टीएमसी को बहुत कुछ करना बाकी है। स्टडी चल रही है। यहां बहुत कुछ सुनने को मिल रहा है। इवीएम की भी बातें हो रही हैं। कुछ लोग ये भी कहते हैं कि गिवेन टेक है। लोग ये भी कहते हैं कि बड़ा स्टेट उनको दे दो और छोटा इंडी को दे दो। तो इस खेल तमाशा पर अभी मैं बात नहीं करूंगा। लोग कहेंगे कि देखों अंगूर खट्टे हैं, तो ऐसा बोल रहे हैं।
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की इस इंटरव्यू का आप एक छोटा सा चंक लहरें रेट्रों पर यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। पूरा इंटरव्यू आप इसी चैनल पर जल्द ही देख पाएंगे।