Sonakshi के बाद अब Shatrughan Sinha ने भी Mukesh Khanna को दिया करारा जवाब, बोले बेटी को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है

अभिनेता मुकेश खन्ना द्वारा सोनाक्षी सिन्हा की आलोचना करने पर शत्रुघ्न सिन्हा भड़क गए हैं। शॉटगन ने मुकेश खन्ना को करारा जवाब देते हुए कड़ी नसीहत दे दी है

Shatrughan Sinha Hits Back At Mukesh Khanna: अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने इंटरव्यू या फिर बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। महाभारत के भीष्म पितामह अपने एक बयान की वजह से एक बार फिर से चर्चा में हैं और अभिनेता ने यह बयान हिंदी सिनेमा में शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा से संबंधित है। दरअसल कुछ सालों पहले सोनाक्षी केबीसी में बतौर मेहमान हाजिर हुई थी और उनसे रामायण से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था कि हनुमान जी किसकी जान बचाने के लिए हिमालय से संजीवनी बूटी लेने गए थे। तब एक्ट्रेस इसका जवाब नहीं दे पाई थी। जबकि उनके परिवार पर रामायण का काफी असर रहा है। अभिनेता मुकेश खन्ना ने तब भी इसके लिए सोनाक्षी की आलोचना की थी और अब अपने एक हालिया इंटरव्यू में एक बार फिर से इस पर सवाल उठाया है। मुकेश खन्ना ने इसके लिए शत्रुघ्न सिन्हा को जिम्मेदार ठहराया है कि उन्होने बेटी की परवरिश सही से नहीं की है।

मुकेश खन्ना का ये बयान एक बार फिर से सुर्खियों में है। पहले सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर इसके लिए मुकेश खन्ना को खरी खोटी सुनाई और अब पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मुकेश खन्ना को नसीहत दे दी है। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में शॉटगन ने इसे लेकर कहा कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है कि उसने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है और दूसरी बात ये है कि रामायण के एक सवाल का जवाब नहीं दे पाने का मतलब ये नहीं है कि वो अच्छी हिंदू नहीं है। मेरी बेटी को किसी अप्रूर्व सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। आगे शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश खन्ना का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हे हिंदू धर्म का गार्जियन किसने बना दिया है। बेटी ने एक सवाल का जवाब नहीं दिया, तो इससे उनको क्यों दिक्कत हो रही है।

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से पहले सोनाक्षी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है। स्टोरी में एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए सोना ने लिखा है कि मुकेश खन्ना सर जी, मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा, जिसमें रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं देने पर आपने मेरे पिता की परवरिश पर सवाल खड़े कर दिए। तो सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं उस दिन केबीसी की हॉट सीट पर दो महिलाएं बैठी थीं और दोनों ही उस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। लेकिन आपने सिर्फ मेरा ही नाम लिया।

सोनाक्षी ने आगे लिखा है कि, ‘हां, शायद उस दिन मुझसे थोड़ी भूल हो गई, जो कि आमतौर पर एक इंसान से हो जाती है। मुझे उस समय याद नहीं आया था कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी। लेकिन इतना साफ है कि आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ करने पाठ भी भूल गए हैं। अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, अगर वह कैकेयी को माफ कर सकते हैं। अगर वे युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं तो आप यकीनन इसकी तुलना में इतनी छोटी सी बात को छोड़ सकते हैं। वैसे तो मुझे आपकी माफी नहीं चाहिए, लेकिन हां मैं चाहती हूं कि आप भी इसे भूल जाए और एक ही बात को बार-बार उठाने का कोई फायद नहीं है। इसे बंद करें ताकि मैं और मेरा परिवार किसी और खबरों का हिस्सा ना बने।और ‘आखिरी बात, अगर अगली बार आप मेरे पिता या फिर उनके द्वारा दी गई परवरिश के बारे में कुछ कहते हैं तो याद रखिए कि आज उसी संस्कार की वजह से मैंने आपको रिस्पेक्ट से जवाब दिया है।

ये भी पढ़े: Varun Dhawan ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah को बताया राजनीति का हनुमान, तो गृहमंत्री ने भी एक्टर को समझाया राम और रावण के बीच…

Latest Posts

ये भी पढ़ें