Saif Ali Khan पर हुए हमले पर Deva Actor Shahid Kapoor ने किया रिएक्टर, बोले ये शॉकिंग है दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं

देवा फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेता शाहिद कपूर ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर रिएक्ट किया है

Shahid Kapoor Reacts To Saif Ali Khan Attack: फर्जी फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म देवा का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इस मौके पर जहां शाहिद ने अपने देवा फिल्म के किरदार को काफी मुश्किल बताया है, वहीं विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून में सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके एक्टर ने सैफ पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी है। मीडिया के पूछे एक सवाल पर शाहिद कपूर ने कहा कि ये काफी दुखद घटना है। मुंबई सभी के लिए काफी सुरक्षित मानी जाती है। यहां ऐसा नहीं होता था, पर सैफ पर हुए इस तरह की घटना से हम सभी शॉक्ड है और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

शाहिद कपूर से हालाकि मीडिया पर्सन डायरेक्ट सवाल नहीं पूछ पाए, फिर उन्होने उनकी फिल्म देवा की स्टोरी और मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली का बहाने सवाल पूछा। इस पर शाहिद कपूर ने बहुत ही विनम्रता पूर्वक कहा कि आप लोग डायरेक्ट उनका नाम लेकर सवाल पूछते, तब वो ज्यादा सम्मानित लगता लेकिन उनपर जिस तरह का हमला हुआ है, उससे हम सब शॉक्ड हैं। मुंबई में रात को 2 या 3 बजे निकले तो भी काफी सुरक्षित मानी जाती रही है। यहां तक कि महिलाओं के लिए भी। लेकिन हम सभी सैफ अली खान के जल्द रिकवरिंग की कामना कर रहे हैं उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

आपको बता दें कि सैफ अली खान पर कल रात हमलावर ने 6 हमले किए हैं। जिसमें से दो काफी गहरे हैं। एक घाव तो पीठ पर था और उसमें 2-3 इंच का चाकू की नोक की तरह का टुकड़ा घुसा हुआ था। जिसकी वजह से स्पाइन फ्युड प्रभावित हो रहा था। बहरहाल लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सैफ का सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर दिया है और एक्टर पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। इस बीच अस्पताल में उनसे मिलने के लिए परिवार व फिल्म इंडस्ट्री के लोग जा रहे हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक करीब 6 घंटे तक चली सर्जरी के बाद जब सैफ होश में आए, तो उन्होने डॉक्टरों से दो सवाल पूछे कि क्या वो जिम और शूटिंग पर जा पाएंगे। इस पर डॉक्टरों ने कहा कि करीब 2 हफ्ते बाद वो ऐसा कर सकेंगे, लेकिन फिलहाल उन्हे बेड रेस्ट की जरूरत है। जानकारी के मुताबिक सैफ की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और वो अब काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Shahid Kapoor और Pooja Hegde स्टारर फिल्म Deva का एक्शन थ्रिलर ट्रेलर रिलीज, शाहिद के मुश्किल किरदारों में से एक है देवा

Latest Posts

ये भी पढ़ें