Exclusive: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं स्टार कॉमेडियन Satish Shah, एक्टर के खास दोस्त ने की पुष्टि, जाने भी दो यारों और साराभाई वर्सेस साराभाई से हुए थे मशहूर

स्टार कॉमेडियन व अभिनेता सतीश शाह के हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक्टर एक गंभीर बीमारी हो गई है

Satish Shah Facing Serious Illness: मशहूर अभिनेता व कॉमेडियन सतीश शाह के हेल्थ को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जिसकी वजह से उनके फैन्स अपने चहेते अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गए हैं। वो गंभीर रूप से बीमार हैं। सतीश शाह ने अपने सिनेमैटिक करियर की बहुत सधी हुई शुरूआत की थी। एक्टिंग में आने से पहले सतीश शाह ने पुणे फिल्म संस्थान से बाकायदा एक्टिंग की डिग्री भी ली थी और फिर मायानगरी में औरो की तरह की अपनी किस्मत अजमाने निकल पड़े। हालाकि करियर का शुरूआती दौर हर किसी के लिए मुश्किल होता है। सतीश शाह ने भी शुरूआती मुश्किलों का सामना किया, लेकिन 1970 में भगवान परशुराम से सतीश शाह ने जब अपने करियर की शुरूआत की, तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस बीच सतीश शाह गबन, उमरावजान और शक्ति जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे लेकिन करीब एक दशक बाद 1983 में रिलीज फिल्म जाने भी दो यारों में निभाए कमिश्नर डीमैलो के रोल ने सतीश शाह को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई और लोग उनकी कॉमिक टाइमिंग व एक्टिंग के दीवाने हो गए।

इंडस्ट्री के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक सतीश शाह के हेल्थ को लेकर अब जो खबर आ रही है, उसने सभी को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में फैन्स व हम भी उनके जल्द ही स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। जानकारी की माने तो सतीश कौशिक अत्यधिक डायबिटीज़ (highly diabetic) पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उनकी किडनी भी खराब हो रही है। इसलिए हफ्ते में करीब तीन बार उनकी डायलिसिस भी हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री में सतीश कौशिक की करीब दोस्त व सीनियर जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान ने भी इसकी पुष्टि की है।

सीनियर जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान का कहना है कि हां सतीश शाह इस वक्त गंभीर रूप से बीमार हैं। भारती जी ने आगे कहा कि एक मेसेज के जवाब में कुछ दिन पहले खुद सतीश शाह ने उन्हे बताया था कि वो बीमार हैं। इसके बाद भारती एस प्रधान उनके घर उनसे मिलने गई, जहां उन्होने सतीश शाह और उनकी वाइफ मधु शाह से मुलाकात की। खबरों की माने तो, वह कई वर्षों से अत्यधिक मधुमेह से पीड़ित हैं, बावजूद इसके सतीश अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर रहे थे और इससे जटिलताएं पैदा हो गईं। इसका नतीजा ये हुआ कि वह सप्ताह में तीन बार किडनी डायलिसिस करवा रहे हैं। शायद यही वजह थी कि सतीश ने अपने स्वास्थ्य के कारण काफी समय पहले फिल्में साइन करना बंद कर दिया था। उनका स्वास्थ्य हम उन दोस्तों के लिए चिंता का कारण रहा है जो उन्हें बहुत लंबे समय जाने भी दो यारों के समय से जानते हैं।

सतीश कौशिक ने जाने भी दो यारों के अवाला साराभाई वर्सेज साराभाई, मैं हूं ना,कल हो ना हो और ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। फिल्मों के अलावा वो कई मशहूर टीवी सीरियल्स का हिस्सा भी रहे हैं। सतीश कौशिक को आखिरी बार 2014 में रिलीज फिल्म हमशक्ल्स में देखा गया था। जिसे साजिद खान ने निर्देशित किया था। इसी साल अगस्त महीने में सतीश कौशिश साराभाई वर्सेस साराभाई की रियूनियन पार्टी में नजर आए थे, जहां उन्होने अपनी को-स्टार्स रूपाली गांगुली और बाकी कलाकारों के साथ अनुभवों को शेयर किया था, लेकिन फिर भी उन्होने अपनी बीमारी का अंदाज़ा लोगों को नहीं होने दिया था। 18 सितंबर 2024 को सतीश शाह ने एक राजनीतिक कमेंट भी अपने सोशल मीडिया के जरिए किया था। जिसके लिए वो ट्रोल भी हुए थे। बहरहाल सतीश शाह अपने सोशल मीडिया पर अभी भी एक्टिव है। ऐसे में हम सतीश शाह के जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।

ये भी पढ़े: Shatrughan Sinha ने Mamta Banerjee की जमकर की तारीफ, पीएम मोदी पर साधा निशाना तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम पर दी प्रतिक्रिया

Latest Posts

ये भी पढ़ें