Saroj Khan On The Tamma Tamma & Jumma Chumma Controversy: 90 के दशक में बॉलीवुड के कई संगीतकारों पर धुनि चोरी करने के आरोप लगे थे। जिसकी वजह से तब काफी विवाद हुआ था। कुछ तो ये कहकर बच जाते थे कि उन्होने फला धुनि से प्रेरित होकर गाना बनाया है। संगीतकार आरडी बर्मन पर भी कई मशहूर विदेशी गानों की धुन पर संगीत बनाने का आरोप लगा था। जिनमें आओ ट्विस्ट करे,शोले का महबूबा ओर महबूबा,तुमसे मिलके और यहां तक कि चुरा लिया है तुमने जैसे कई और गीत भी शामिल है। विदेशी धुनों से 80 और 90 के दशक में प्रेरित होकर या कॉपी करके कई और दूसरे संगीतकारों ने भी ब्लॉकबस्टर गाने बनाएं हैं। इनमें बप्पी लहरी का नाम भी आता है। हद तो तब हो गई थी जब लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और बप्पी लहरी ने एक ही धुन पर दो अलग अलग गाने बना दिए। इसे लेकर तब खूब विवाद हुआ था और इन दोनों ही संगीतकारों का कहना था कि पहले उन्होने बनाया। पर कोई ये नहीं कहता था कि ये धुनि चोरी की गई है। बहरहाल हम और थानेदार फिल्मों के गाने जुम्मा चुम्मा और तम्मा तम्मा को लेकर कुछ ऐसा ही विवाद हुआ था।
हम फिल्म के गाने जुम्मा चुम्मा को लेकर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के लक्ष्मीकांत ने लहरें से अपनी सफाई में तब कहा था कि पहले उन्होने ये गाना बनाया और इस गाने की जबरदस्त कामयाबी को देखते हुए बप्पी लहरी ने इसी पर दूसरा गाना बना दिया। आपको बता दे कि ये दोनों ही गाने अफ्रीकन सिंगर मोरी कांटे के एक एलबम से लिये गए थे। बप्पी लहरी ने तो मोरी कांटे के गाने तम्मा तम्मा शब्द भी इस्तेमाल कर लिया था। इस विवाद पर दोनों ही संगीतकार आपस में भिड़ गए थे और तब खूब विवाद इस पर हुआ था। हम फिल्म के गाने जुम्मा चुम्मा को चिनी प्रकाश ने कोरियोग्राफ किया था जबकि थानेदार के तम्मा तम्मा को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। इस पूरे विवाद को लेकर लहरें से बातचीत में तब सरोज खान ने बॉलीवुड के संगीतकारों को इसके लिए जमकर लताड़ा था और कहा था कि हमारी इंडस्ट्री में शुरू से ही भेड़चाल है।
इस विवाद पर आगे बात करते हुए मास्टर सरोज खान ने ये भी कहा था कि हवा हवा एक गाने को सात फिल्मों में रिपीट किया गया है, तब इसे लेकर कोई आवाज़ उठाने वाला नहीं था। तब लोगों के एथिक्स कहां गए थे। पाकिस्तान का गाना है, इसलिए सबको हक है कॉपी करने का। अब जो विवाद हो रहा है। वो सब बकवास है। एक ही धुनि पर दोनों संगीतकारों ने अलग अलग गाना बनाया है। तो इसे लेकर विवाद क्यों हो रहा है। मशहूर कोरियोग्राफर का ये भी कहना था कि वैसे ये मामला प्रोड्यूसर और संगीतकार के बीच है। इसका उनसे कोई लेना देना नहीं है। वो खुद एक टेक्निशियन हैं, उन्हे जो काम मिलता है वो मन लगाकर करते हैं। आगे सरोज खान ने ये खुलासा किया है कि मैंने प्यार किया की कोई भी धुन ओरिजिनल नहीं है। हमें कोई बताए, कि कौन सी धुन कॉपी नहीं की गई है।
सरोज खान ने आगे कहा कि उन्हे यदि दोनों गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए कहा जाता, तो वो बेझिझक दोनों गाने अलग अलग पिक्चराइज करती। धुनि कॉपी करने के सवाल पर सरोज खान ने आखिर में कहा कि ये सिलसिला बहुत पहले से चला आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा। उन्हे सिर्फ हिट से मतलब है। मास्टर सरोज खान ने ये भी खुलासा किया कि जुम्मा चुम्मा गाना वास्तव में रमेश सिप्पी का गाना था लेकिन पता नहीं कैसे ये रोमेश शर्मा के पास चला गया। जो कि हम के प्रोड्यूसर थे। सरोज ने कहा कि उन्होने इस गाने को सुना था लक्ष्मीकांत के साथ, राम की सीता श्याम की गीता के लिए श्रीदेवी को लेकर इसे एक ही टेक में शूट किया जाना था लेकिन उनके पैर में मोच आ जाने की वजह से गाना शूट नहीं किया जा सका था।