The Diary Of West Bengal के लापता डायरेक्टर Sanoj Mishra का मिला सुराग, बनारस के अस्सी घाट पर बेसुध हालत में मिले

30 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा के गायब होने की खबर अचानक से सुर्खियों में छा गई थी, लेकिन अच्छी खबर ये है कि वो मिल गए हैं

Sanoj Mishra Latest Updates: बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म द डायरी ऑफ पश्चिम बंगाल इसी महीने 30 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रमोशन चल ही रहा था कि अचानक इस फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के गायब होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। बताया जा रहा था कि उन्हे कोलकाता पुलिस ने एक मामले के लिए बुलाया था, पर अब उनका कहीं पता नहीं चल रहा है। करीब एक हफ्ते से ज्यादा चले इस जद्दोजेहद के बाद आखिरकार सनोज मिश्रा मिल गए हैं। उन्हे बनारस के अस्सी घाट पर बेसुध हालत में पाया गया है।

जानकारी के मुताबिक जैसे जैसे सनोज मिश्रा की खबर फैलती जा रही थी, वैसे वैसे सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई थी। कंगना रनौत ने भी इस मामले को उठाया था। पर गनीमत इस बात की है कि सनोज मिश्रा सकुशल मिल गए हैं। अब वो कहां थे और उनकी ये हालत कैसे हुई। इसकी जानकारी वो ही खुद दे पाएंगे, जब वो मीडिया से इस बारे में बात करेंगे। जानकारी के मुताबिक 48 घण्टों तक सनोज मिश्रा की सकुशल बरामदगी की आस में समय बिताने के बाद उनकी पत्नी ने लखनऊ के गोमती नगर पुलिस थाने में अपने पति के गायब होने की तहरीर दी थी । पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद मदद का भरोसा दिया लेकिन F.I.R. दर्ज नहीं किया। कारण ज्यूरिडिक्शन क्षेत्र का इनके अधीन नहीं आना था। कोलकाता पुलिस से सम्पर्क करने पर कोई जवाब ही नहीं मिल पा रहा था।

इसी बीच सनोज मिश्रा की पत्नी और परिवार पूरी तरह से चिंतित होने लगे। फिर ति की तलाश के लिए मीडिया और देश के बड़े अधिकारियों को सम्पर्क करने का निर्णय लिया। इसी कोशिश में सनोज की वाइफ ने सांसद कंगना रनौत से भी मुलाकात की । कंगना रनौत के हस्ताक्षेप और पब्लिक में मामला उछलने के कारण गृह मंत्रालय सक्रिय हुआ। परिणाम यह हुआ कि आठवें दिन ही सही सनोज मिश्रा काशी बनारस के अस्सी घाट पर अस्त व्यस्त हालात में बरामद हुए । इधर इनकी बरामदगी होने से पहले सनोज मिश्रा की पत्नी लखनऊ से कोलकाता के लिए ट्रेन से निकली थीं और जैसे ही बिहार के मुजफ्फरपुर पहुँची थीं कि तभी उन्हें किसी अनजान शख्स ने कॉल करके बताया कि सनोज मिश्रा काशी के अस्सी घाट पर देखे गए हैं।

कोलकाता से गायब हुए सनोज मिश्रा का काशी में बरामद होना कई सवालों को जन्म दे गया। वो आख़िर यहां कैसे पहुंचे ? उन्हें किसी ने टॉर्चर करके इस हालत में पहुंचा दिया है ? क्या सनोज मिश्रा को किसी ने फिजिकल रूप से चोट पहुंचाने का काम किया है ? आखिर वे मानसिक रूप से अस्वस्थ कैसे हो गए ? इन कई सवालों को जेहन में समेटे हुए द्युति मिश्रा सनोज मिश्रा को लेकर लखनऊ के लिए निकल गईं। अब उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले में कब और कैसे क्या हुआ सनोज जल्द ही एक दो दिनों में स्वस्थ होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सबको बताएंगे ।

ये भी पढ़े: Tanushree Dutta ने Hema कमेटी की रिपोर्ट को बताया बेकार, Nana Patekar और Dileep पर साधा निशाना

Latest Posts

ये भी पढ़ें