Sanjay Leela Bhansali की Padmaavat फिर से दोहराएगी सिनेमाई इतिहास, 06 फरवरी को फिल्म फिर से हो रही है रिलीज

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत अपनी 7वीं सालगिरह के मौके पर फिर से थिएटर्स में रिलीज हो रही है। अब फैंस को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस शानदार फिल्म को देखने का मौका मिलेगा

Sanjay Leela Bhansali Padmaavat Re-release: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत अपनी 7वीं सालगिरह के मौके पर फिर से 06 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। अब फैंस को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस शानदार फिल्म को देखने का मौका मिलेगा। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स वाली पद्मावत आज भी इंडियन सिनेमा की सबसे खूबसूरत और कामयाब फिल्मों में से एक मानी जाती है।

मलिक मुहम्मद जायसी की एपिक कविता पद्मावत पर बेस्ड ये ऐतिहासिक ड्रामा रानी पद्मावती की खूबसूरती, सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ उनकी हिम्मत और उनकी निडरता की कहानी है। संजय लीला भंसाली की जबरदस्त डायरेक्शन और भव्य प्रोडक्शन डिज़ाइन ने इसे दुनियाभर के दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया। फिल्म को खूब तारीफें मिलीं और इसका फैनबेस आज भी जबरदस्त है। वायकॉम 18 स्टूडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि बड़े परदे पर इस एपिक का साझी फिर से बनिए। 06 फरवरी को सिनेमाघरों में पदमावत देखिए।

2018 में जब पद्मावत रिलीज़ हुई, तो इसने हर तरफ तहलका मचा दिया। फिल्म की ग्रैंडनेस और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती के रोल में अपना जलवा दिखाया, रणवीर सिंह ने खिलजी के किरदार में डर और जुनून भर दिया, और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह की गरिमा को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा। फिल्म की कहानी, उसकी भव्यता और डिटेलिंग को लेकर भी खूब बातें हुईं।

पद्मावत को दोबारा रिलीज़ करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि फैंस का इसे लेकर प्यार और क्रेज आज भी उतना ही जबरदस्त है। फिल्म को 7 साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन इसकी कहानी, इमोशन्स और विजुअल्स का जादू अब भी बेमिसाल है। ऐसे में इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखना एक शानदार मौका है, खासकर उनके लिए जो इस मैजिक को दोबारा जीना चाहते हैं।

ये भी पढ़े: Deewaar के 50 साल: Salim-Javed ने हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार Rajesh Khanna को रिप्लेस कर Amitabh Bachchan को बनाया था हीरो

Latest Posts

ये भी पढ़ें