Sanjay Gupta On Why Movies Fail At the Box Office: आतिश,मुसाफिर और काबिल जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर संजय गुप्ता द्वारा निर्मित हाल ही में फिल्म विस्फोट ओटीटी पर रिलीज हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अरमैक्स पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म को सक्सेज फिल्म माना जा रहा है। विस्फोट में फरदीन खान,रितेश देशमुख,प्रिया बाबट और क्रिस्टर डिसूजा जैसे कलाकारों ने लीड भूमिका निभाई है। जबकि फिल्म को कूकी गुलाटी ने डायरेक्ट किया था। संजय गुप्ता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हाल ही सालों में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही फिल्मों पर अपने विचार साझा किए हैं।
Sanjay Gupta का फिल्मों के फ्लॉप होने पर बयान:
फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने हाल में इंडिया टूडे से खास बातचीत में कहा कि फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण इन दिनों अच्छे फिल्म निर्देशकों का न होना भी हो सकता है। संजय ने आगे कहा कि बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर हालिया प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि “ऐसे कई कारक हैं, जो इन कारणो में योगदान करते हैं। सीधे शब्दों में कहें, यदि तो कोई थिएटर में फिल्म देखने जाता है ताकि वह कुछ ऐसा अनुभव कर सके जो जीवन से बड़ा है जो उन्हें दूसरी दुनिया में ले जाता है।
Explosive Success! 💥 #Visfot is now the No. 1 film on Ormax! 🎬🔥#Visfot, now streaming, exclusively on JioCinema Premium.https://t.co/YTkEKomE6d
— Sanjay Rajprakash Gupta (@_SanjayGupta) September 16, 2024
Subscribe to JioCinema Premium at Rs.29 per month.
Exclusive content. Ad-free. Any Device. Up to 4K.@Riteishd @FardeenFKhan…
फिल्म मेकर ने आगे कहा कि आज मुंबई जैसे शहर में या भारत में कहीं भी पहुंचने के लिए, यातायात, निर्माण कार्य और क्या नहीं चल रहा है। यदि कोई इस सब से निपट रहा है और अपने दोस्तों और परिवार के साथ सिनेमा हॉल में जा रहा है, तो वे वास्तव में थिएटर में आने के लिए इतना प्रयास करने के बाद इस फिल्म देखने के अनुभव का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “इस सब के बाद अगर उन्हें कुछ ऐसा प्रस्तुत किया जाता है जो अच्छा नहीं है, तो सिनेमा हॉल जाने वालों की संख्या निश्चित रूप से कम होने जा रही है। इसके अलावा आज थिएटर खाली हैं क्योंकि पुराने समय की तरह नए और महान कंटेंट लाने वाले बहुत अच्छे फिल्म निर्माता नहीं हैं।
कौन हैं संजय गुप्ता:
आपको बता दे कि संजय गुप्ता वहीं हैं जिन्होने अपने निर्देशन की शुरुआत आतिश: फील द फायर (1994) से की थी। फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, आदित्य पंचोली, करिश्मा कपूर और अतुल अग्निहोत्री मुख्य भूमिकाओं में थे। उन्होंने कांटे (2002), जिंदा (2006), शूटआउट एट लोखंडवाला (2007), शूटआउट एट वडाला (2013), जज्बा (2015), काबिल (2017) और मुंबई सागा (2021) जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है। संजय गुप्ता की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म विस्फोट है, जिसके वो प्रोड्यूसर हैं।