Salman Khan के साथ शादी का कार्ड छपने पर एक्ट्रेस Sangeeta Bijlani ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा?

90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा संगीता बिजलानी ने सलमान खान के साथ अपने रिलेशन व शादी का कार्ड छपने को लेकर पहली बार रिएक्ट किया है। जानिए एक्ट्रेस ने इस पर क्या कहा है

Sangeeta Bijlani On Her Love With Salman Khan: 90 के दशक में एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का शुमार हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में होता था। कातिल, त्रिदेव व योधा जैसी शानदार फिल्मे करने वाली संगीता बिजलानी अपने व अभिनेता सलमान खान के साथ अफेयर को लेकर ज्यादा चर्चा में रही थी। करीब एक दशक तक चले लव अफेयर का अंत बहुत ही दुखद हुआ था। कहते हैं कि सलमान खान के साथ संगीता बिजलानी की शादी भी होने वाली थी और शादी कार्ड भी छप गया था, लेकिन फिर अचानक दोनों अलग हो गए थे और शादी नहीं हुई थी। ऐसे में सवाल ये उठता है कि उस वक्त ऐसा क्या हुआ होगा कि शादी का कार्ड छपने के बाद भी सलमान खान और संगीता की शादी नहीं हो पाई थी। कभी कभार इस मामले पर सलमान खान ने तो रिएक्ट किया था लेकिन संगीता ने कभी भी मीडिया के साथ इस पर बात नहीं की थी। लेकिन अब पहली बार उन्होने इस मामले पर रिएक्ट किया है वो भी एक रिएलटी शो में, तो चलिए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने क्या कहा है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल संगीता बिजलानी सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे रिएलटी शो इंडियन आइडल का हिस्सा बनने के लिए गई थी। वहां 90 के दशक के गानों का स्पेशल प्रोग्राम शूट किया जा रहा था। वहां इस शो की एक प्रतियोगी मानसी घोष ने संगीता बिजलानी से पूछा कि हमने आपके और सलमान खान सर के बारे में बहुत कुछ सुना है। यहां तक सुना है कि आपका सलमान खान के साथ शादी का कार्ड भी छप गया था लेकिन फिर शादी नहीं हुई। हम इसके बारे में जानना चाहेंगे कि तब ऐसा क्या हुआ था कि शादी नहीं हो पाई।

मानसी के इस सवाल पर वहां जज के रूप में मौजूद विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल भी चकित रह गए। प्रतियोगी मानसी के घर का जवाब देते हुए एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने इसे स्वीकार करते हुए कहा कि हां वो झूठ तो नहीं है। इस पर विशाल ददलानी ने संगीता से और विस्तार में बताने की अपील की। सोनी टीवी की ओर से जारी इस प्रोमों ने लोगो की यह जानने के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है। अब संगीता ने इस पर आगे क्या कहा इसके लिए हमे शनिवार व रविवार तक इंतजार करना पड़ेगा, जब ये शो प्रसारित होगा।

आपको बता दे कि सलमान खान और संगीता बिजलानी की पहली मुलाकात एक विज्ञापन शूटिंग के सेट पर हुई थी और इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया। दोनों का प्यार एक दशक तक रहा, शादी का कार्ड भी छपा, लेकिन शादी नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक संगीता बिजलानी ने तब सलमान खान को पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था और इसके बाद दोनों में ब्रेकअप हो गया था। बाद में संगीता ने 1996 में क्रिकेटर मो.अजहरूद्दीन से शादी कर ली।

उधर कुछ सालों के रिलेशन के बाद सोमी अली से भी सलमान खान का ब्रेकअप हो गया और साल दर साल सलमान की लाइफ में रिलेशनशिप और ब्रेकअप का सिलसिला चलता रहा। ऐश्वर्या राय,कैटरीना कैफ,लूलिया वंतूर आदि के साथ भी सलमान खान के रिलेशनशिप की खबरें आई। उधर 2016 में संगीता बिजलानी भी अजहरूद्दीन से अलग हो गई। सालों बाद संगीता फिर से चर्चा में तब आई, जब उन्हे सलमान खान के बर्थडे में देखा गया। अब सलमान खान और संगीता बतौर दोस्त अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं।

ये भी पढ़े: Maine Pyaar Kiya के 35 साल: जानिए फिल्म से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, Salman Khan नहीं थे प्रेम के लिए पहली पसंद

Latest Posts

ये भी पढ़ें