spot_img
spot_img

जरूर देखें

Bigg Boss OTT 3 Final: Sana Makbul ने Naezy को हरा जीती विनिंग ट्राफी, Ranvir Shorey की लगाई जमकर क्लास

Sana Makbul Lashes Out At Ranvir Shorey: आखिरकार बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के विनर की घोषणा हो गई है। करीब तीन महीने चले इस शो को एक्ट्रेस व मॉडल सना मकबूल ने जीत लिया है। बिग बॉस ओटीटी 3 की विनिंग ट्राफी लिए जब सना मकबूल मीडिया के सामने आई, तो मीडिया व पैपराजी ने उन्हे बिग बॉस की क्वीन करार दिया और इसके बाद सना मकबूल ने कहा कि बिग बॉस ओटीटी 3 की रानी बनाने के लिए दर्शकों का शुक्रिया, कि उन्होने मुझे इस काबिल समझा। मैं सभी का तहे दिल से शुक्रिया करती हूं और मेरी तरफ से सभी को बहुत सारा प्यार।

सना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दर्शकों के प्यार और वोटिंग ने मुझे विनर बनाकर ये साबित कर दिया कि महिला या पुरूष से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बस उसमें वो काबिलियत होनी चाहिए। सना ने आगे विशाल थप्पड़ कांड पर रिएक्ट करते हुए कहा कि विशाल के साथ जो कुछ भी हुआ, वो ठीक नहीं था। ऐसा नहीं होना चाहिए था। अपने इस बातचीत में सना मकबूल पर गटरछाप कमेंट करने वाले रणवीर शौरी को भी करारा जवाब दिया और कहा कि रणवीर जैसे मर्द महिलाओं को आगे बढ़ता नहीं देख सकते।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब रणवीर शो से एलिमिनेट हुए तो उसने उनसे माफी मांगी। इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होने माफी इसलिए मांगी क्योंकि वो छोटी हैं। उन्हे ऐसा करना चाहिए था। उधर रणवीर ने मीडिया इंटरैक्शन के दौरान सना को नॉन डिजर्विंग विनर बताया। उन्होंने कहा कि अरमान या उनमें से किसी को जीतना चाहिए था। इस पर सना ने कहा कि हर हारा हुआ खिलाड़ी यही बोलता है। उनकी नजर में अगर मैं डिजर्विंग नहीं हूं, तो उनके लिए अच्छा है। मेरे हाथ में ट्रॉफी है।

जीत के बाद सना मकबूल अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ खुशियां मनाती नजर आई। दोनों की तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उधर मीडिया से बातचीत में रैपर नैजी ने कहा कि इस शो से उन्होने बहुत कुछ सीखा है और अब वो पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। नैजी ने ये भी कहा कि उनके लिए सबसे यादगार लम्हा तब आया जब उनके पैरेंट शो में आए और उन्हे अपने बेटे के प्रोफेशन की अहमियत का अंदाज़ा हुआ। नैजी ने आगे कहा कि अब उन्हे उम्मीद है कि उनके माता पिता उन्हे जरूर अपनाएंगे।

ये भी पढ़े: Ranvir Shorey ने Sana Makbul की जीत पर किया तंज, बोले ये था सबसे डिजर्विंग प्रतियोगी?

Latest Posts

ये भी पढ़ें