Salman Khan Cameo Confirmed In Singham Again: बॉलीवुड के दंबग सलमान खान आजकल लॉरेंस बिश्नोई की धमकी और अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां वो बिग बॉस सीजन 18 को होस्ट कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अपनी फिल्मों के कमिटमेंट को भी पूरा कर रहे हैं। हालाकि इस बीच उनको लगातार धमकियां मिल रही हैं। जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त भी किए गए हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों की वजह से पहले ये खबर आई थी कि सलमान खान अब रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा नहीं बनेंगे, लेकिन अब खबर आ रही हैं कि सलमान खान सिंघम अगेन में कैमियों के किरदार में नजर आएंगे और इसकी पुष्टि फिल्म मेकर ने कर दी है।
फिल्म की टीम ने इस सिलसिले में जारी एक प्रेस नोट में कहा है कि सलमान खान फिल्म का हिस्सा हैं और वो मौजूदा समय में अपने कैमियो की शूटिंग में व्यस्त हैं। चुलबुल पांडे के रूप में सलमान खान का यह मनमौजी सहयोग फिल्म में एक रोमांचक मोड़ जोड़ता है और रोहित शेट्टी द्वारा बनाई गई भारत की पहली सिनेमाई पुलिस यूनिवर्स में उनके प्रवेश को चिह्नित करता है। यह अप्रत्याशित क्रॉसओवर न केवल इन दो प्रतिष्ठित पात्रों को पहली बार स्क्रीन पर एक साथ लाता है, बल्कि सिंघम फ्रैंचाइज़ी को एक विद्युतीय गतिशील देने का वादा करता है।
टीम ने आगे लिखा है कि प्रशंसक हाई-ऑक्टेन थ्रिल का इंतजार कर सकते हैं क्योंकि सलमान खान चुलबुल पांडे की भूमिका में हैं, जबकि अजय देवगन निडर बाजीराव सिंघम के रूप में लौट रहे हैं। इस प्रेस नोट की माने तो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के बीच अब चुलबुल पांडेय भी अपना करतब दिखाएंगे। आपको बता दें कि सिंघम अगेन में एक तरफ जहां अजय देवगन लीड में हैं, वहीं लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण भी इस बार इस कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है। इन दोनों के अलावा फिल्म में करीना कपूर खान,रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ में नजर आएंगे। सिंघम अगेन को इस बार रामायण से जोड़ा गया है और इस फिल्म में रावण के रूप में मेन विलेन अर्जुन कपूर हैं। जबकि जैकी श्रॉफ भी विलेन के सहयोगी के तौर पर नजर आएंगे।
फिल्म सिंघम अगेन दीवाली पर 1 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस बार फिल्म को अजय देवगन, रोहित शेट्टी और जियो स्टूडियो मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। सिंघम अगेन की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अनीस बज्मी की भूल भूलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म भूल भूलैया 3 से होने वाली है। जिसमें कार्तिक आर्यन,विद्या बालन,माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड में नजर आने वाले हैं। अब देखना ये है कि दीवाली का ये बॉक्स ऑफिस बैटल कौन जीतता है।
ये भी पढ़े: Shabana Azmi को Mami Film Festival में ‘Excellence In Cinema’ अवार्ड से किया गया सम्मानित