Salman Khan लेखक जोड़ी Salim-Javed की इन फिल्मों का करना चाहते हैं Remake, Sholay के रिमेक में गब्बर,जय और वीरू तीनों का रोल करने की है ख्वाहिश

बॉलीवुड के दबंग मिस्टर सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो सलीम जावेद की दो फिल्मों का रिमेक बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही शोले में जय वीरू और गब्बर का रोळ भी खुद ही करना चाहेंगे

Salman Khan Wants Sholay & Deewaar Remakes: हिंदी सिनेमा की स्टार लेखक जोड़ी सलीम जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में सलीम जावेद पर एक डॉक्युसीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है। जिसमें सलीम जावेद की सिनेमा लीगेसी को फिर से डिस्क्राइब किया गया है। दर्शक भी इस सीरीज को पसंद कर रहे हैं। इस डॉक्युसीरीज में सलीम जावेद ने अपनी फिल्मों से जुड़ी कई कहानियों का खुलासा भी किया है। साथ ही अपने स्ट्रगल के दिनों और फिर उनकी जोड़ी कैसे बनी, इस पर फिर से प्रकाश डाला है। इस सीरीज को नम्रता राव ने निर्देशत किया है। नम्रता राव ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो जावेद अख्तर से इस सिलसिले में पहली बार मिलने गई तो जावेद साहब ने कहा कि क्या करोगे, ये सब बनाकर, हमारे बारे में तो बहुत कुछ उपलब्ध है।

प्राइम वीडियो के लिए फराह खान ने सलीम जावेद पर बनी डॉक्युसीरीज एंग्री एंग मेन को लेकर मिस्टर सलीम खान, जावेद अख्तर, फरहान अख्तर, सलमान खान,जोया अख्तर और निर्देशक नम्रता राव से खास बातचीत की। इस बातचीत में सभी ने अपने अपने इन पुट साझा किए। सलीम जावेद के बच्चों सलमान खान, फरहान अख्तर और जोया अख्तर ने अपनी पिता और अंकल की जोड़ी के प्रभाव और अपनी पसंदीदा फिल्में व संवाद भी बताए। इस दौरान फराह खान ने सभी से एक मजेदार क्विज भी किया। बातों ही बातों में फराह खान ने सलमान खान से पूछा की आप सलीम जावेद की किन दो फिल्मों का रिमेक बनाना चाहेंगे।

फराह खान के इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा कि वो शोले और दीवार का रिमेक करना पसंद करेंगे। इसके बाद फराह ने पूछा कि आप कौन सा रोल करना चाहोगे फिल्म शोले में। तब सभी ने एक सुर में कहा वीरू का, लेकिन सलमान खान ने बताया कि वो वीरू के अलाना जय और गब्बर सिंह का रोल भी करना चाहेंगे एक साथ, यानि कि त्रिपल रोल फिल्म में करना चाहेंगे। वैसे तो ये आपको मालुम ही होगा कि पहले अमिताभ बच्चन और यहां तक कि धर्मेंद्र भी गब्बर सिंह का रोल करना चाह रहे थे। इस दौरान सलीम जावेद से फराह खान ने फिल्म शोले के एक यादगार सीन के बारे में भी पूछा, जब जय वीरू की शादी के लिए मौसी से बात करने जाता है।

सलीम जावेद ने कहा कि ये वाकया उनका अपना ही था। इस पर सलमान खान ने कहा कि डैड और अंकल ने फिल्मों में अपने ऊपर बीती कई ऐसी चीजों और घटनाओं को शामिल किया है। जिससे फिल्म और रोचक बन जाती थी। ये बहुत अच्छी चीजे थी कि जो आस पास हो रहा है उसे फिल्म में भी शामिल करें।

ये भी पढ़े: The Diary Of West Bengal के लापता डायरेक्टर Sanoj Mishra का मिला सुराग, बनारस के अस्सी घाट पर बेसुध हालत में मिले

Latest Posts

ये भी पढ़ें