Salman Khan Birthday Bash: फिल्म अभिनेता सलमान खान आज 59 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उनके फैन्स उन्हे जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। भाई जान के इस जन्मदिन पर बहन अर्पिता खान ने मुंबई में अपने घर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। खुद भाई जान भी यहां मौजूद रहे। इस मौके पर सलमान खान का स्वैग कुछ अलग ही नजर आ रहा था। बर्थडे ब्वॉय होने की वजह से दबंग खान का यहां अलग ही स्टाइलिश लुक नजर आ रहा था। पार्टी में भाई सोहेल खान भी डैशिंग लुक में पहुंचे, तो लॉर्ड बॉबी देओल भी दोस्त की जन्मदिन पार्टी में भाई जान को विश करने पहुंच गए। बॉबी देओल के अलावा संगीता बिजलानी,रितेश देशमुख,जेनीलिया,शब्बीर अहलूवालिया जैसे कई सितारों ने सलमान खान को जन्मदिन की मुबारकबाद दी।
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भाई जान के साथ एक प्यारी सी फोटो साझा करते हुए बहुत ही खूबसूरत बातें लिखी हैं। शेरा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि मेरे मालिक का बर्थडे है। मालिक मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। बात अगर सलमान खान के करियर की करें, तो ये हम सभी जानते हैं कि वो अपने जमाने के मशहूर लेखक सलीम खान के बेटे हैं। बावजूद इसके बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए सलमान खान को काफी संघर्ष करना पड़ा था। सलमान खान ने रेखा और फारुख शेख की ली भूमिका से सजी फिल्म बीवी हो तो ऐसी में एक छोटा सा रोल किया था।
सलमान खान के करियर में सफलता उस वक्त मिली , जब सूरज बडजात्या की फिल्म मैंने प्यार किया के लिए उन्हे साइन किया गया। हालाकि इस फिल्म के लिए पहली पसंद कोई और ही था, लेकिन फाइनली सलमान खान,मोहनीश बहल और भाग्यश्री को लेकर ये फिल्म बनाई गई और फिल्म की रिलीज के बाद इसे लोगों ने खूब पसंद किया और इस तरह तीनों ही सितारे इस फिल्म की कामयाबी से स्टार बन गए, लेकिन बावजूद इसके सलमान खान के लिए आगे की राह आसान नहीं थी। मैंने प्यार किया की कामयाबी के बाद भी कई महीनों तक सलमान खान के पास कोई फिल्म नहीं थी। बाद में धीरे धीरे करियर आगे बढ़ा और कामयाबी और नाकामयाबी के साथ ही भाई जान आगे बढ़ते गए। करियर के एक मोड पर सलमान खान ने जहां अपने भाइयों को भी संभाला वहीं लोगों के बीच में उन्होने अपनी एक अलग छवि बनाई।
हालाकि सलमान खान के साथ हमेशा कुछ ना कुछ विवाद भी जुड़ा रहा। कभी हिट एंट रन केस की वजह से वो सुर्खियों में रहे। तो कभी काले हिरण के शिकार को लेकर उन पर मुकदमा दायर हुआ और इसी वजह से आज गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। लॉरेंस ने इसी कोशिश में सलमान खान के घर पर फायरिंग की और बाद में हताश होकर राजनीतिज्ञ बाबा सिद्दीकी की हत्या भी करवा दी। मुंबई पुलिस इसकी जांच में अभी भी जुटी हुई है। हालाकि इन सबके बीच सलमान खान झुके नहीं और अपना काम करते रहे। आज सलमान खान लोगों की मदद में सबसे आगे रहते हैं। सलमान खान को उनके 59वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। अब लोग बस सिकंदर का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan vs Jeetendra: वरिष्ठ अभिनेता कौन हैं और उन्होंने कितनी फिल्मों में साथ काम किया?