spot_img
spot_img

जरूर देखें

Dilip Kumar से Mughal-E-Azam के प्रीमियर पर मिलने के लिए Saira Banu ने की थी खूब तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

Saira Banu Talks About Dilip Kumar: एक तरफ जहां राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म हम आपके हैं कौन के 30 साल पूरे होने का जश्न सोशल मीडिया के जरिए फैन्स और प्रोडक्शन कंपनी मना रही थी। वहीं दूसरी तरफ गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानों ने हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म मुगल-ए-आजम के प्रीमियर का जिक्र करके पुरानी यादें फिर से ताजा कर दी हैं। के.आसिफ के द्वारा निर्देशित ये फिल्म 5 अगस्त 1960 को रिलीज हुई थी। ऐसे में देखा जाए, तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 64 साल पूरे हो गए हैं।

जंगली एक्ट्रेस Saira Banu ने मुगल-ए-आजम फिल्म के प्रीमियर का जिक्र कर उस समय की लोगों की उत्सुकता और खुद दिलीप कुमार की एक झलक पाने के लिए अपनी आतुरता का जिक्र सोशल मीडिया पर लिखे नोट में किया है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि जब उन्हे पता चला कि मुगल-ए-आजम फिल्म का प्रीमियर हो रहा है। तब वो दिलीप कुमार से मिलने के लिए बेताब हो गई थी। हम तो ये जानते ही हैं कि सायरा बचपन से ही दिलीप कुमार की फैन थी और उनसे शादी करने का ख्वाब देख रही थी। ऐसे में अपने होने वाले महबूब का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए सायरा हर मुमकिन कोशिश कर रही थी।

इस बारे में सोशल मीडिया पर अपनी तैयारियों को लेकर एक्ट्रेस ने विस्तार से बताया है। सायरा ने इस पोस्ट में पहले के आसिफ की फिल्म मुगल-ए-आजम की दिल खोलकर तारीफ की है। सायरा लिखती हैं कि जब हम मुगल-ए-आजम के बारे में बात करते हैं तो हमारे जहन में एक महान फिल्म की छवि उभरती है जिसे के. आसिफ ने रोमांचक तरीके से ढालने में सालों का वक्त लगा दिया था। यह रोमांस और ड्रामा से भरा हुई थी, जिसे भारतीय स्क्रीन पर पहले कभी नहीं देखा गया था। मुझे याद है कि हम विदेश से मुंबई वापस आए थे और हमें एक शाही फरमान मिला था।

Saira Banu आगे लिखती हैं कि चारों ओर मुगल-ए-आजम का शोर था। फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के अंदर जबरदस्त उत्साह था कि आखिरकार शहजादा सलीम, बादशाह के बेटे और खूबसूरत नाचने वाली अनारकली के बीच इस रोमांचक और शानदार रोमांस को देखने का मौका मिले। यह मुगल-ए-आजम के प्रीमियर के पलों की भव्यता थी, दीवानापन, जो पहले शो के टिकट पाने की उम्मीद में फैंस मराठा-मंदिर के बाहर फुटपाथ पर बोरिया बिस्तर के साथ सो रहे थे। इस भव्यता से अलग साहिब (दिलीप कुमार) की स्मार्टनेस की दीवानी नसीम बानो जी की बेटी सायरा बानो रेत पर अपने सपनों के महल बना रही थी। मुझे लगा कि यह मेरे लिए साहिब को देखने का अवसर है और निश्चित रूप से वह मुझे देखेंगे और तुरंत मुझे पसंद करेंगे और मैं उनका प्यार बनना चाहती थी, हा हा हा।

गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो अपने इस पोस्ट में आगे लिखती हैं कि मैंने अपने बालों और त्वचा पर चमक पाने के लिए धूप में खड़े होकर लंबे बालों में तेल लगाने और धोने में 6 दिन बिताए। मैंने अपने लंबे नाखूनों को फाइल किया और फिर से फाइल किया, हर उस नेल-पॉलिश को लगाया जो उन्हें पसंद था पर्ल, पिंक और रूबी। इसके आगे एक्ट्रेस ने अपने फैन्स की उत्सुकता को बरकरार रखने के लिए कहानी के पहले हिस्से को एक रोमांचक मोड पर इस वादे के साथ खत्म कर दिया कि वो अगली बार आगे की कहानी बयां करेंगी।

ये भी पढ़े: Hum Aapke Hain Koun की रिलीज के 30 साल, Salman Khan नहीं प्रेम के किरदार के लिए ये एक्टर था पहली पसंद

Latest Posts

ये भी पढ़ें