Saif Ali Khan Upsets With Paparazzi: बॉलीवुड के सितारे अक्सर मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट होते रहते हैं। ऐसे में वहां मौजूद पैपराजी सितारों के पोजेज लेने के लिए उनके इंतजार में रहते हैं। जैसे ही ये सितारे एअरपोर्ट पर पहुंचते हैं, पैपराजी में आपस में ही सबसे पहले और अलग अलग पोजेज लेने की होड़ सी मच जाती है और वो सितारों को अलग अलग लुक देने के लिए फोर्स भी करते हैं। अमूमन पैपराजी को सितारे पोज आसानी से दे देते हैं, क्योंकि इनमें से कुछ पैसे देकर पैपराजी को खुद ही बुलाया होता है। ताकि अगले दिन उनकी फोटोज सोशल मीडिया या फिर दूसरे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट हो जाए। पर कभी कभी कुछ सितारे पैपराजी की कुछ हरकतों से नाराज भी हो जाते हैं।
हाल ही में बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान को मुंबई एअरपोर्ट पर देखा गया है। जैसे ही वो एअरपोर्ट पर पहुंचे, पैपराजी उनके पोजेज देने की मांग करने लगे। यहां खड़े हो जाइए, वहां खड़े हो जाइए, ऐसे देखिए, वैसे देखिए वगैरह वगैरह कह कर वो कई एंगल से पोजेज लेते हैं। पैपराजी की इस कोशिश में कईयों को कुछ नहीं मिलता, तो वो सेलेब्स से थोड़ी देर और रूकने के लिए कहते हैं। यहीं बात पैपराजी ने जब सैफ से कही, तो वो गुस्सा हो गए और बोले नहीं मिला तो मैं क्या करूं। सैफ के गुस्सा होने के बावजूद पैपराजी उन्हे हैंडसम व नाइस लुक कहकर मनाते रहे और नाराज सैफ फिर चले गए।
Saif Ali Khan के अलावा जन्नत गर्ल सोनल चौहान भी एअरपोर्ट पर खूबसूरत अंदाज़ में नजर आई। सोनल से जब पैपराजी ने रूकने के लिए बोला, तो सोनल ने कहा कि वो लेट हो रही हैं, प्लीज जाने दो। बावजूद इसके सोनल चौहान ने थोड़ी देर रूक कर पैपराजी को पोजेज दिए और फिर वो चली गई। सोनल ने यहां शार्ट कैजुअल आउटफिट में नजर आई। सोनल के अलावा लॉर्ड बॉबी देओल भी मुंबई एअरपोर्ट पर नजर आए। वो बहुत ही स्मार्ट लग रहे थे।
एअरपोर्ट बॉबी का बहुत ही हंबल लुक नजर आया। उन्होने प्यार से पैप्स को पोजेज दिए और वहां मौजूद फैन्स के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। पैप्स ने बॉबी को एअरपोर्ट पर लगे बॉबी देओल के एक बड़े विज्ञापन के बैनर की ओर इशारा करते हुए कहा कि ओह माई गॉड, दो दो लॉर्ड। बॉबी देओल इस पर उन्हे शुक्रिया कहकर धीरे धीर अपनी कार की तरफ चले गए।