Saif Ali Khan Neck Bandaged Photo Sparks Buzz: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान अपने ऊपर हुए हमले से लगातार सुर्खियों में हैं। राजनीति के गलियारे में भी सैफ पर हुए हमले की गूंज हैं। कई राजनेताओं ने तो सैफ के इतनी जल्दी रिकवर होने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी आरोपी को लेकर भी कई तरह की खबरें वायरल हैं। कोई कह रहा कि मुंबई पुलिस ने सही आरोपी को नहीं पकड़ा है। तो कोई कह रहा है कि सैफ के घर पर मिले फिंगर प्रिंट आरोपी से मैच नहीं हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो सैफ पर हुए हमले को लेकर तरह तरह की कयासबाजी की खबरें भी ढेर सारी हैं। इस बीच सैफ अली खान की बेटे इब्राहिम के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें सैफ के गर्दन पर लगे बैंडेज को साफ देखा जा सकता है।
सैफ अली खान की बेटे इब्राहिम अली खान के साथ खींची इस फोटो को फैशन डिजाइन डीबी गिल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। कैप्शन में गिल ने लिखा है कि खान परिवार के साथ लंच पर हैशटैग सैफ अली खान @iakpataudi। सोशल मीडिया पर इस इमेज को पोस्ट होते हैं। नेटीजेन्स इस फोटो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। अक्सर सभी ने फायर इमोजी लगाकर छोटे नवाब का स्वागत किया है और जल्दी ही रिकवर होने की कामना की है। इस फोटो में टी-शर्ट और जीन्स पहने हुए सैफ अली खान के चेहरे पर चिरपरिचित मुस्कुराहट दिखाई दे रही है। इब्राहिम दूसरी तरफ हैं और बीच में फैशन डिजाइनर डीबी गिल।
सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया व पैपराजी को लगातार अवाइड कर रहे हैं। इस सिलसिले में सैफ अली खान और करीना कपूर ने पहले ही मीडिया व पैपराजी से अपील की है कि उनके घर के आसपास खासकर दोनों बेटे जहांगीर और तैमूर की फोटो प्लीज न ले। इसी को ध्यान में रखकर सुरक्षा गार्ड को भी खास आदेश दिए गए हैं और सुरक्षा के मद्देनजर सैफ के घर की खिड़कियों पर भी ग्रिल की कवरिंग की गई है।
इस बीच खबर ये भी है कि फिल्म मेकर करण जौहर ने सैफ के बेटे की लॉन्चिंग को घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक करण जौहर सैफ के बेटे इब्राहिम को लॉन्च करने जा रहे हैं। इब्राहिम इस वक्त दो फिल्में सरजमीन और दिलेर कर रहे हैं। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है। ऐसे में सैफ के परिवार के लिए खुशी का मौका अब आने वाला है। देखते हैं इब्राहिम अली खान अपने पिता और दादी की एक्टिंग लीगैसी को किस तरह से आगे बढ़ाते हैं।
ये भी पढ़े: Salman Khan को इसलिए Vivah में Sooraj Barjatya ने नहीं किया था कास्ट, सालों बाद अब फिल्म मेकर ने खोला राज़