Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात हमले की खबर है। जानकारी के मुताबिक उनपर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वो घायल हो गए हैं। रात के करीब 3 बजे अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। हालाकि अभी ये बताना काफी मुश्किल है कि सैफ को लगी चोट कितनी गंभीर है। डॉक्टरों की माने तो अभिनेता के शरीर में 6 जगह चोट लगी है। जिसमें से दो चोट ज्यादा गंभीर है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम सैफ अली खान का इलाज कर रही है।
सैफ अली खान बीती रात अपने बांद्रा वाले फ्लैट पर थे। जहां रात करीब 2 बजे के आसपास एक अज्ञात चोर कड़ी सुरक्षा वाले उनके फ्लैट में घुस गया। चोर ने पहले घर की नौकरानी के साथ बहस की। नौकरानी के साथ बहस करता देख सैफ बीच बचाव में आए, तो चोर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। रिपोर्ट्स की माने तो सैफ को चोट बीच बचाव करते हुए आई है। इसके बाद शोर शराबे के बीच चोर वहां से भागने से सफल हो गया। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कड़ी सुरक्षा के बीच सैफ अली खान के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर कैसे घुस गया। पुलिस ने इसके लिए सैफ अली खान के तीन स्टाप को भी हिरासत में लिया है। हालाकि अभी ये कंफर्म नहीं है कि चोर ने सैफ पर हमला किया या फिर बीच बचाव में वो घायल हुए हैं।
Shocked and saddened to hear about the attack on Saif sir.
— Jr NTR (@tarak9999) January 16, 2025
Wishing and praying for his speedy recovery and good health.
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म देवरा में सैफ के साथ काम कर चुके साउथ स्टार जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया पर सैफ के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। फिलहाल बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावर को पकड़ने के लिए कई टीमों का भी गठन किया गया है। इसके अलावा मामले की जांच क्राइम ब्रांच भी अपने एंगल से कर रही है। एबीपी न्यूज की पोलिटिकल एडिटर मेघा प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस बारे में अपडेट देते हुए लिखा है कि सैफ की न्यूरो सर्जरी सफलापूर्वक हो गई है। उनके पीठ के पास स्पाइन के करीब 2-3 इंच का ऑब्जेक्ट बाहर निकाला गया है। जो संभवता चाकू का टुकडा हो सकता है। अब एक्टर की कॉस्मेटिक सर्जरी की जा रही है।
#Breaking on SaifAli Khan : Neuro surgery over. Sharp object that was lodged in his back, close to spine has been taken out. About 2-3 inch long object taken out. It was Mostly part of knife.
— Megha Prasad (@MeghaSPrasad) January 16, 2025
Cosmetic surgery going on. #SaifAliKhan
डीसीपी जोन 10 के अनुसार एक अज्ञात शख्स अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसा, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई। इस झगड़े में सैफ अली खान घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस जांच जारी है ऐसे में सवाल ये है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान के घर में आखिर घुस कैसे गया। इसे सुरक्षा में बड़ी सेंध माना जा रहा है। अब देखना ये है कि मुंबई पुलिस हमलावर को कब तक पकड़ पाती है। ये भी बताया जा रहा है कि इस हमले में सैफ अली खान का एक स्टाप भी घायल हुआ है।
ये भी पढ़े: Akshay Kumar ने Bhooth Bangla के सेट पर Tabu का किया स्वागत, 25 साल बाद फिर साथ में नजर आएगी ये जोड़ी