Sachin Tendulkar On International Tiger Day: आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में जहां बाघों की संख्या कम है, उसे बढ़ाने का है। लोगों में बाघों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से इस दिन को आज मनाया जा रहा है और दुनिया के दूसरे देशों के साथ ही भारत में भी इसे लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है।
Sachin Tendulkar ने क्या लिखा है?
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर टाइगर की एक तस्वीर साझा की है। जिसको उन्होने खुद ही अपने कैमरे से खीचा था। टाइगर की इस तस्वीर को साझा करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने लिखा है कि टाइगर मेरे पसंदीदा जानवरों में से एक है। International Tiger Day पर आप जंगल में अपने द्वारा खींची गई एक बेस्ट तस्वीर साझा करके मुझे दिखाएं। देखिए यहां मेरे द्वादा खींची गई बेस्ट तस्वीर मैंने पोस्ट की है। सचिन के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो कुछ ने उन्हे ट्रोल भी किया है।
Tiger is one of my favourite animals. On #InternationalTigerDay, show me one of the best pictures of Tigers you’ve clicked in the wild.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 29, 2023
Here’s one clicked by me. pic.twitter.com/witVuhqoQX
यूजर्स की प्रतिक्रिया:
सचिन तेंदुलकर का ये पोस्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर तो ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया है। एक ने लिखा है कि आप मेरे पसंदीदा भारतीय टाइगर हैं सचिन तेंदुलकर। एक अन्य ने लिखा है कि टाइगर को टाइगर ही पसंद है। एक दूसरे ने लिखा है कि टाइगर ने अपनी तस्वीर खुद ही खींची है। तेंदुलकर का ये पोस्ट 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई सारी प्रतिक्रिया इस पर आ रही है, लेकिन इस बीच एक ट्रोलर से रहा नहीं गया और मणिपुर के मुद्दे को लेकर मास्टर ब्लास्टर की आलोचना कर दी।
थोड़ी चिंता मणिपुर की भी कर लेते
— काव्या INDIA (@bindass_ladki) July 29, 2023
इंसान के जान की भी तो कीमत होती है
ट्रोलर ने क्या लिखा है:
सोशल मीडिया पर एक ट्रोलर ने लिखा है कि थोड़ी चिंता तो मणिपुर की भी कर लेते। आखिर इंसान के जान की भी कीमत होती है। आपको बता दें कि हर साल 29 जुलाई को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट पर कई सारे लोगों ने जंगल में अपने द्वारा खींची गई टाइगर की तस्वीर शेयर की है। इससे पहले तेंदुलकर ने पैरिस ओलिंपिक 2024 में मनु भाकर के पहला पदक जीतने पर बधाई दी थी। सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट्स कर जरूर बताइए।
ये भी पढ़े: नहाने वाले सीन प्रोड्यूसर जानबूझकर रखते थे, ताकि उन्हें.. जब बोल्ड सीन को लेकर छलका Zeenat Aman का दर्द!