Saawan Kumar ने जब अपनी फ्लॉप हुई फिल्मों पर कहा था कि फिल्मों के फ्लॉप होने का ये मतलब नहीं है कि फिल्म मेकर फ्लॉप हो गया है

संजीव कुमार की फिल्म नौनिहाल से बतौर प्रोड्यूसर अपने फिल्मी करियर का आगाज़ करने वाले सावन कुमार ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी है। देखते हैं अपनी फ्लॉप हुई फिल्मों को लेकर उन्होने क्या कहा था

Saawan Kumar Tak Exclusive Podcast With Lehren: फिल्म निर्माता निर्देशक सावन कुमार टाक को उनकी बेहतरीन फिल्मों सौतन,सनम बेवफा और खलनायिका के लिए जाना जाता है। सावन कुमार भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी याद हमें उनकी फिल्मों के जरिए हमेशा आती रहती है। जानकारी के मुताबिक सावन कुमार मुंबई फिल्मों में हीरो बनने का सपना लेकर आए थे लेकिन राजेश खन्ना, अमिताभ और दूसरे बड़े बड़े हीरोज के सामने सावन कुमार को ब्रेक नहीं मिला। तब जाकर उन्होने बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर का आगाज़ किया। सावन कुमार ने फिल्म अभिनेता संजीव कुमार को अपनी फिल्म नैनिहाल से ब्रेक दिया और फिल्म काफी सराही गई। इसी फिल्म ने सावन कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाई थी।

इसके बाद उन्होने अपने निर्देशन का आगाज़ मीना कुमारी की लीड भूमिका से सजी फिल्म गोमती के किनारे से किया। इसके बाद हवस, साजन बिना सुहागन और सौतन जैसी फिल्मों की कामयाबी ने सावन कुमार को इस इंडस्ट्री में पहचान दिलाई और वो बड़े बड़े सितारों के साथ काम करने लगे। जीतेंद्र और रेखा के साथ सावन कुमार ने कई हिट फिल्में दी हैं तो वहीं कई सितारों और म्यूजिक डायरेक्टर्स को सावन कुमार ने ब्रेक भी अपनी फिल्म के जरिए दिया। लहरें के साथ बातचीत में सावन कुमार ने एक बार बताया था कि उन्होने संजीव कुमार से लेकर टीना मुनीम जैसी कई दूसरी एक्ट्रेसेस को ब्रेक दिया और बाद में उन सितारों ने फिल्मों में अच्छा नाम कमाया।

लहरें से बातचीत में सावन कुमार टाक ने ये भी कहा था कि उनकी कई फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं। फिल्मों के फ्लॉप होने का ये मतलब नहीं है कि फिल्म मेकर फ्लॉप हो गया है। लोग गलतियों से सीखकर आगे बढ़ते हैं और यदि ऐसा होता कि उनकी सभी फिल्में हिट हो जाती, तो वो इंसान नहीं फिर भगवान होते। लहरें से इसी बातचीत में सावन कुमार ने ये भी कहा कि ऊषा खन्ना के साथ उन्होने जितनी भी फिल्में की सब की सब हिट रही और शायद इसीलिए उनके साथ उनकी जोड़ी काफी अच्छी रही थी।

सावन कुमार टाक के साथ लहरे पोडकास्ट की ये फ्लैशबैक पूरी बातचीत आप लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जिसमें उन्होने अपने करियर के आगाज़, नये सितारों को ब्रेक देना और फिर अपनी फ्लॉप हुई फिल्मों पर अपने विचार साझा किए थे।

ये भी पढ़े: Happu Ki Ultan Paltan की रज्जो Geetanjali Mishra और Rohitashv Gour का कोलकाता केस पर फूटा गुस्सा, बोले कड़ी से कड़ी सजा का हो…

Latest Posts

ये भी पढ़ें