Bhabiji Ghar Par Hain के तिवारी जी उर्फ Rohitashv Gour ने बताया इस वजह से Jimmy Shergill वाले रोल से हाथ धोना पड़ा था

टीवी शो भाबी जी घर पर हैं के अभिनेता रोहिताश्व गौड़ ने हाल ही में लहरें रेट्रो से खास बातचीत की है और अपने करियर,टीवी व फिल्मों में काम करने का अनुभव शेयर किया है। इस बातचीत में रोहिताश्व ने ये भी बताया है कि कैसे उन्हे मुन्ना भाई एमबीबीएस के जिम्मी शेरगिल वाले रोल से हाथ धोना पड़ा था

Rohitashv Gour Reacts To Munna Bhai MBBS: मशहूर टीवी अभिनेता रोहिताश्व गौड़ आजकल एंड टीवी के मशहूर शो भाबीजी घर पर हैं के मनमोहन तिवारी के रोल के लिए घर घर में जाने जाते हैं। यह एक कॉमेडी शो है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पिछले कई सालों से ये शो टीआरपी में टॉप 10 शोज में लगातार बना हुआ है। रोहिताश्व गौड़ उर्फ मनमोहन तिवारी ने हाल ही में लहरें रेट्रो से खास बातचीत की है। इस रोचक बातचीत में रोहिताश्व गौड़ ने अपने करियर के शुरूआती दिनों व करियर पर विस्तार से बातें की हैं। अभिनेता ने इस बातचीत में ये भी बताया है कि आखिर क्यों वो अपने अब तक के करियर में टीवी इंडस्ट्री में ज्यादा बिजी हैं।

Rohitashv Gour ने अपनी इस बातचीत में बताया कि उन्हे अभिनय विरासत में मिली है। उनका परिवार भी इसी से जुड़ा हुआ था और उनका खुद का अपना एक थिएटर ग्रुप है। जिसके करीब 69 साल हो गए हैं। एक्टर ने कहा कि यहीं से उन्होने बचपन में एक्टिंग की बारीकी सीखी थी और आगे बढ़े थे लेकिन पहले उनके पिता जी ये नहीं चाहते थे कि उनका बेटा एक्टिंग में आए, क्योकिं उस जमाने में इस क्षेत्र में करियर का ज्यादा ऑप्शन नहीं था। सीमित करियर ऑप्शन होने की वजह से उस समय रोजी रोटी का संकट पैदा होने की वजह से पिता जी उन्हे पढ़ा लिखाकर कुछ अलग बनाना चाहते थे। इसलिए वो चाहते थे कि रोहिताश्व विज्ञान वर्ग में पढ़ाई करें लेकिन रोहिताश्व का मन आर्ट में ज्यादा लगता था। पिता जी ने जबरदस्ती साइंस वर्ग में 11वीं में नाम लिखा दिया। जिसकी वजह से वो फेल भी हो गए थे। बाद में पिता जी ने रोहिताश्व के मन की बात सुनी और उनके मर्जी के मुताबिक पढ़ाई करने को कहा।

अभिनेता ने फिर आर्ट से पढ़ाई की और दिल्ली एनएसडी में भी प्रवेश पा लिया। इसके बाद मुंबई आकर टीवी व फिल्मों में किस्मत अजमाने की कोशिश की लेकिन पहली पारी में वो नाकाम रहे और हेल्थ की कुछ दिक्कत की वजह से रोहिताश्व वापस दिल्ली चले गए और एनएसडी के रंगमंच में काम करना शुरू किया ताकि अपनी एक्टिंग को और संवार सके। फिर इसके बाद सतीश कौशिक और राजा बुंदेला ने रोहिताश्व गौड़ को टीवी पर पहला ब्रेक दिया। इसके बाद फिल्मों व टीवी शोज के जरिए रोहिताश्व आगे बढ़ते गए। राजकुमार हिरानी से अच्छी दोस्ती की वजह से रोहिताश्व उनकी फिल्मों में लकी चार्म के तौर पर छोटे मोटे रोल में हमेशा रहते हैं।

अपने इसी इंटरव्यू में रोहिताश्व ने कहा कि टीवी इंडस्ट्री में एकता कपूर के आने के बाद कलाकारों को स्टार का दर्जा मिलने लगा और उन्हे काम ज्यादा मिलने लगा। एक्टर ने आगे कहा कि फिर वो कॉमेडी की तरफ मुडे और चिड़िया घर, लापता गंज जैसे शोज का हिस्सा बनने के बाद अब वो भाबीजी घर पर हैं का हिस्सा हैं और मनमोहन तिवारी के रूप में अपना सिक्का जमाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस शो में रोहिताश्व के साथ आसिफ शेख,विदिशा श्रीवास्तव और शुभांगी आत्रे की जोड़ी लोगों के दिलों में बसी हुई है। रोहिताश्न गौड़ के साथ लहरें रेट्रो का ये पूरा इंटरव्यू देखने के लिए आप लहरें रेट्रो यूट्यूब चैनल को क्लिक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Geetanjali Mishra: कॉमेडी आसान लग सकती है लेकिन कॉमेडी करना एक बहुत गंभीर काम है

Latest Posts

ये भी पढ़ें