Ritesh Pandey का खूबसूरत रोमांटिक गाना “लाजे लागता” रिलीज होते ही मचा रहा है धमाल, Priti Maurya के साथ जोड़ी लागत बा कमाल

भोजपुरी इंडस्ट्री के चहेते स्टार रितेश पांडेय का नया रोमांटिक गाना "लाजे लागता" ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है

Ritesh Pandey & Priti Maurya Laaje Lagata: भोजपुरी इंडस्ट्री के चहेते स्टार रितेश पांडेय का नया रोमांटिक गाना “लाजे लागता” ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। यह गाना जेएमएफ भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। गाने में रितेश पांडेय का प्यार भरा अंदाज और उनकी आवाज का जादू हर किसी के दिल को छू रहा है। इस गाने के गीतकार आर.आर. पंकज और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं।

इस गाने को रितेश पांडेय ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। इससे पहले उनके गाने “डालान पे चालान” ने भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। अब “लाजे लागता” में उनके रोमांटिक अंदाज को देखकर उनके फैंस झूम उठे हैं। गाने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा, “लाजे लागता मेरे दिल के बेहद करीब है। इस गाने में प्यार और रिश्तों की जो मिठास है, वह हर किसी को अपनी ओर खींचेगी। फैंस से मिले प्यार और प्रतिक्रिया से मैं बेहद उत्साहित हूं। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि मैं अपने दर्शकों को कुछ नया और खास दूं, और ‘लाजे लागता’ उसी दिशा में एक प्रयास है।” उन्होंने आगे कहा, “‘लाजे लागता’ गाने में पूरी टीम ने अपना दिल लगाया है, और इसका परिणाम दर्शकों के प्यार के रूप में सामने आ रहा है। रितेश ने अपने फैंस को गाने को इतना पसंद करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “आपका प्यार ही मेरी ताकत है। आगे भी मैं ऐसे ही गाने लाने का प्रयास करता रहूंगा।”

गाने के वीडियो को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है। इसका निर्देशन नितेश सिंह ने किया है और इसे तकनीकी दृष्टि से एक बेहतरीन पेशकश बनाया है। इस गाने में रितेश पांडेय के साथ प्रीति मौर्य की केमेस्ट्री शानदार नज़र आ रही है। वीडियो निर्माण DIGI DNB, कैमरामैन रियाज अली, कोरियोग्राफर विकी फ्रांसिस और संपादक पी. शुभम बाबू व डीआई रोहित सिंह हैं।

गाने में प्यार और शरारत भरे पलों को खूबसूरती से दिखाया गया है। रितेश पांडेय के रोमांटिक एक्सप्रेशन और गाने के बोल ने इसे और भी खास बना दिया है। “लाजे लागता” एक ऐसा गाना है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करेंगे। अगर आप अभी तक इस गाने का मजा नहीं ले पाए हैं, तो जेएमएफ भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर इसे जरूर देखें। यह गाना आपके दिल को छूने का वादा करता है।

ये भी पढ़े: Manoj Tiwari व Nirahua और Khesari जैसे कई सितारों की अगुवाई में भोजपुरी दबंग की टीम ने शुरू की CCL 2025 की तैयारी

Latest Posts

ये भी पढ़ें