Badlapur बच्चियों के यौन उत्पीड़न पर फूटा Riteish Deshmukh का गुस्सा, बोले चौरंग कानून को फिर से लाकर ऐसे राक्षसों को सबक सिखाना चाहिए

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के बाद अब महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बदलापुर के एक स्कूल में मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण को लेकर लोगों का गुस्सा बाहर आया है। अब इसे लेकर एक्टर रितेश देशमुख ने भी अ

Riteish Deshmukh Blasts School Molestation Case: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप व मर्डर को लेकर लोगों का गुस्सा अभी थमा नहीं था कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे ठाणे जिले के एक स्कूल में मासूम बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण ने लोगों को झकझोर कर रखा दिया है। बदलापुर के एक स्कूल में हुए इस घटना को वहां के चपरासी ने अंजाम दिया है। जैसे ही ये घटना लोगों के संज्ञान में आई। लोग इसे लेकर प्रदर्शन करने लगे। ये प्रदर्शन इतना व्यापक था कि बदलापुर लोकल ट्रेन भी इससे प्रभावित हुई। लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा।

इस प्रदर्शन को कंट्रोल करने में शासन प्रशासन को पसीना आ गया। आनन फानन में महाराष्ट्र सरकार ने इसकी मामले की जांच के लिए आईपीएस आरती सिंह की अगुवाई में एक एसआईटी का गठन किया और आरोपी को कठोर सजा देने का वादा किया। जानकारी के मुताबिक स्कूल के 23 साला चपरासी ने 4 और 6 साल की दो बच्चियों का बाथरूप में यौन शोषण किया है। अब इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख का गुस्सा फूटा है। अभिनेता ने इसे लेकर अपनी नाराजगी का इजहार सोशल मीडिया के जरिए किया है।

Riteish Deshmukh ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसे लेकर लिखा है कि “एक पिता के तौर पर मैं इस घटना से बेहद दुखी, क्रोधित और आहत हूं! दो 4 साल की बच्चियों का स्कूल के सफाई कर्मचारी ने रेप किया। स्कूल को बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता है। लोगों को लगता है कि उनका बच्चा जितना सेफ अपने घर में है उतना ही सेफ स्कूल में है। इस राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने समय में दोषियों को वो सजा दी थी जिसके वे हकदार थे – चौरंग- हमें इस कानून को फिर लाना चाहिए। #बदलापुरक्राइम”

लोगों के गुस्से को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार नींद से जागी और लापरवाही बरतने के आरोप में कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया और जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा स्कूल प्रशासन ने भी सख्त कदम उठाते हुए इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए कुछ कर्मियों का सस्पेंड कर दिया है।

ये भी पढ़े: Salim-Javed ने अपनी फिल्मों में Amitabh Bachchan की Ideal Casting के पीछे बताई रोचक कहानी, बोले Big B की बात ही अलग थी

Latest Posts

ये भी पढ़ें