Rishi Kapoor की जयंती पर बेटी Riddhima ने लिखा इमोशनल नोट, जानते हैं आखिर क्यों एक्टर ने बेटे Ranbir Kapoor  को एक बार मार दिया था थप्पड़

अभिनेता ऋषि कपूर की आज 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी बेटी रिद्धिमा ने पापा के नाम एक प्यारा सा नोट लिखकर उन्हे याद किया है। तो वहीं इस मौके पर जानते हैं कि आखिर एक बार उन्होने अपने बेटे रणबीर को क्यों मार दिया था थप्पड़

Rishi Kapoor Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा में बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय की शुरूआत करने वाले अभिनेता ऋषि कपूर, कपूर खानदान के सबसे कामयाब अभिनेताओं में से एक रहे हैं। ऋषि कपूर को इस दुनिया को अलविदा कहे करीब 4 साल हो गए हैं। बीते 4 सालों में कभी ऐसा नहीं लगा कि वो हमारे बीच नहीं हैं। आज यानि कि 4 सितंबर को चिंटू जी की बर्थ एनिवर्सरी है। अगर वो आज हमारे बीच होते तो अपना 72वां जन्मदिन मना रहे होते। दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके फैन्स के अलावा बेटी रिद्धिमा ने भी पापा को याद किया है। रिद्धिमा ने अपने सोशल मीडिया पर पापा की जयंती पर एक इमोशनल नोट लिखा है।

Rishi Kapoor Birth Anniversary पर बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम स्टोरी पर इमोशनल नोट लिख पापा को याद किया है। रिद्धिमा ने लिखा है कि हैप्पी बर्थडे पापा… काश आप यहां अपनी दोनों नाती-पोती के साथ अपना खास दिन मनाते। आपका बंदरी सैम बड़ा हो गया है और छोटी राहा सबसे प्यारी है। वह आपकी तरह ही लगती है पापा। हमें जो यादें साझा करने को मिलीं, उन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। हम आपको बहुत याद करते हैं और आपके लिए हमारा प्यार हर गुजरते दिन के साथ और गहरा होता जाता है। नीतू कपूर ने भी पति ऋषि कपूर को यादकर सोशल मीडिया पर बर्थडे मानते फोटो शेयर किया है और लिखा है कि आज आप 72 साल के हो जाते।

Rishi Kapoor की इस बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं कि आखिर एक बार एक्टर ने अपने ही बेटे रणबीर कपूर को थप्पड़ क्यों मार दिया था। ऋषि कपूर के बारे में कहा जाता है कि वो बहुत जल्द ही अपना आपा खो देते थे। फिर गुस्से तो कुछ ऐसा कर जाते थे कि बन जाते थे मीडिया की हेडलाइन। खैर हम आपको ऋषि कपूर के जीवन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे आप शायद नहीं जानते होंगे और ये वाक्या रणबीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में एक बार शेयर किया था। रणबीर कपूर के मुताबिक उनके पापा यूं तो बहुत अच्छे हैं, पर एक बार उनके ऊपर ऋषि कपूर इतना नाराज़ हुए थे कि ज़ोर का थप्पड़ जड़ दिया था।

रणबीर उस घटना को यादकर बताया था कि दरअसल घर में पूजा होने वाली थी और सारी तैयारियां हो चुकी थी। रणबीर कहते हैं कि उस समय वो करीब 12 साल के रहे होगे। .बचपने में रणबीर कपूर को ये नहीं मालुम था कि पूजा वाली जगह पर कैसे जाना चाहिए और यहीं रणबीर ने गलती कर दी। पूजा वाली जगह पर रणबीर जूता पहनकर चले गए। ऋषि कपूर ने जब ये देखा कि रणबीर जूता पहनकर पूजा वाली जगह पर है। तो वो गुस्से से लाल हो गए और जड़ दिया रणबार कपूर को एक जोरदार थप्पड़, बाद में रणबीर कपूर को ऐहसास हुआ कि उन्हे ऐसा नहीं करना चाहिए था।

ये भी पढ़े: IC 814: The Kandahar Hijack की सक्सेज प्रेस मीट में Anubhav Sinha पत्रकार पर भड़के, पूछा आपने सीरीज देखी है?

Latest Posts

ये भी पढ़ें