Shatrughan Sinha से अफेयर से पहले आखिर क्यों Reena Roy बन गई थी हिंदी सिनेमा की Zaroorat Girl!

रीना रॉय अपने जमाने की काफी बोल्ड अदाकारा रही है। शायद इसीलिए उन्होने बीआर इशारा की फिल्मों के जरिए अपने करियर की शुरूआत की थी

Reena Roy Was Zaroorat Girl Of Bollywood: रीना रॉय अपने जमाने की काफी बोल्ड अदाकारा रही है। शायद इसीलिए उन्होने बीआर इशारा की फिल्मों के जरिए अपने करियर की शुरूआत की थी, क्योकि बीआर इशारा उस समय बी ग्रेड फिल्मों के लिए ज्यादा जाने जाते थे। रीना रॉय की बीआर इशारा के साथ पहली फिल्म तो कुछ खास नहीं कर पाई थी, बावजूद इसके बीआर इशारा ने रीना को अपनी अगली फिल्म जरूरत के लिए साइन किया। 7 जनवरी 1957 को जन्मी हिंदी की 80 और 90 के दशक की मशहूर अदाकार रीना रॉय 68 साल की हो चुकी हैं। रीना अब फिल्मों से रिटायर हो चुकी हैं, पर कभी ऐसा भी था। जब रीना रॉय के स्टारडम की चमक सिनेमा स्क्रीन पर चमका करती थी और उनके और शॉटगन के प्यार के किस्से फिल्मी मैगजीन की सुर्खियों में रहा करती थी।

रीना रॉय की चर्चा अक्सर उनके और शत्रुघ्न सिन्हा के रिलेशनशिप को लेकर होती है, क्योकि शत्रुघ्न सिंहा से रीना बेइंतिहा प्यार करती थी और शादी भी करना चाहती थी। पर शॉटगन ने पूनम सिन्हा से शादी कर ली थी, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा की शादी के बाद भी रीना रॉय उनसे शादी करना चाहती थी। इस बात को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा काफी इमोशनल भी हो गए थे और कहते हैं शॉटगन फूट फूट कर रोए भी थे, पर हम यहां इन दोनों के रोमांस की बात नहीं करेंगे। बल्कि ये जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे रीना रॉय को जरूरत गर्ल के रूप में पुकारा जाने लगा था।

रीना रॉय अपने जमाने की काफी बोल्ड अदाकारा रही है। शायद इसीलिए उन्होने बीआर इशारा की फिल्मों के जरिए अपने करियर की शुरूआत की थी, क्योकि बीआर इशारा बी ग्रेड फिल्मों के लिए ज्यादा जाने जाते थे। रीना रॉय की बीआर इशारा के साथ पहली फिल्म तो कुछ खास नहीं कर पाई। बावजूद इसके बीआर इशारा ने रीना को अपनी अगली फिल्म जरूरत के लिए साइन किया। जरूरत भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं कर पाई। पर जरूरत ने रीना रॉय को एक उप नाम दे दिया, जरूरत गर्ल।

साल 1973 में रीना रॉय की अभिनेता जीतेंद्र के साथ फिल्म जैसे को तैसा में काम करने का अवसर मिला ये फिल्म रीना के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई।

रीना रॉय के करियर के लिए साल 1976 अहम साल साबित हुआ। इस साल उनकी नागिन और कालीचरण जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। फिर 1977 में प्रदर्शित फिल्म अपनापन रीना रॉय के करियर की उल्लेखनीय फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए रीना रॉय को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया। रीना रॉय की जोड़ी शत्रुध्न सिन्हा और सुनील दत्त के साथ काफी पसंद की गई। रीना रॉय ने सत्तर और अस्सी के दशक में अपनी बोल्ड अदाओ से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। रीना रॉय आखिरी बार सिनेमा परदे पर जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी में नजर आई थी।

ये भी पढ़े: CTRL के बाद Nikhil Dwivedi की अगली फिल्म होगी Nagin, मकर संक्रांति पर शेयर की स्क्रिप्ट की एक झलक

Latest Posts

ये भी पढ़ें