spot_img
spot_img

जरूर देखें

Ranvir Shorey ने Sana Makbul की जीत पर किया तंज, बोले ये था सबसे डिजर्विंग प्रतियोगी?

Ranvir Shorey Says Sana Makbul Is Undeserving: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 का फिनाले शुक्रवार की रात बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में खत्म हुआ। सोशल मीडिया पर यूं तो पहले से ही सना मकबूल के विनर की खबर वायरल हो गई थी, लेकिन आखिरी समय पर रैपर नेजी पर लोग दांव लगा रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए खबर पर ही दर्शकों की वोटिंग ने मुहर लगाते हुए फाइनली सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का विनर बना दिया। जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सना मकबूल ने दर्शकों की वोटिंग और प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की ट्राफी कबूल है।

उधर बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर लिस्ट से बाहर हुए रणवीर शौरी थोड़ा उदास नजर आए। फिनाले के बाद हालाकि रणवीर ने सना मकबूल को बधाई जरूर दी लेकिन मीडिया से बातचीत में रणवीर शौरी ने सना मकबूल की जीत पर तंज कसते हुए उन्हे डिजर्विंग प्रतियोगी नहीं बताया है। रणवीर शौरी ने कहा कि सना मकबूल डिजर्विंग नहीं थी। रणवीर के मुताबिक अरमान मलिक शो की ट्राफी के असली हकदार थे। लेकिन अब बिग बॉस और दर्शकों के फैसले को मानना पड़ेगा। उन्होने आगे ये भी कहा कि वो अपने आपको भी विनिंग ट्राफी के लिए एक डिजर्विंग प्रतियोगी मानते थे।

रणवीर ने इस मौके पर ये भी कहा कि अगर लोग सोशल मीडिया फॉलोवर्स के आधार पर शो के विनर का ताज पहनेंगे, तो फिर शो कराने की जरूत नहीं है। बिग बॉस को सीधे विनिंग ट्राफी दे देनी चाहिए। आपको बता दें कि शुक्रवार की रात शो शुरू होने के बाद पहले कृतिका मलिक, फिर लवकेश कटारिया, इसके बाद साई केतन राव शो की टॉप विनिंग लिस्ट से बाहर हुए। आखिरी रेस में रणवीर, नेजी और सना बने रहे। फिर रणवीर के शो से बाहर होने के बाद नेजी और सना आखिरी दौर में बरकरार रहे। फाइनली सना मकबूल ने नेजी को पछाड़ कर शो की विनर बनी।

ये भी पढ़े: ‘TMKOC’ को फिर लगा बड़ा झटका, 16 साल बाद अब इस एक्टर ने शो को कहा अलविदा!

Latest Posts

ये भी पढ़ें