spot_img
spot_img

जरूर देखें

Paris Olympics में कांस्य पदक जीतने पर रेसलर Aman Sehrawat को Ranveer Singh और दूसरे सितारों ने दी बधाई

Ranveer & Kareena Celebrate Aman Sehrawat Olympic Win: फ्रांस की राजधानी पैरिस में चल रहे ओलिंपिक खेलों में दुनिया भर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। अंक तालिका की बात करें, तो 6 पदकों के साथ 69वें स्थान पर है। जबकि अमेरिका और चीन क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। भारत की ओर से छठवां पदक रेसलर अमन सहरावत ने जीता है। अमन ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में डेरियन टोई क्रूज़ को 13-5 से हराकर ब्रांज यानि की कांस्य पदक अपने नाम किया और देश को एक और मेडल दिला दिया।

पैरिस ओलिंपिक 2024 कई मायनों में सुर्खियों में बना हुआ है। एक तरह कुछ विवाद भी इसकी वजह हैं। बहरहाल कुश्ती में भारत को 6वां पदक दिलाने वाले अमन सहरावत की जीत पर पूरा देश उन्हे बधाई दे रहा है जिसमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं। अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अमन को कांस्य जीतने पर बधाई दी है। रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अमन की फोटो पोस्ट की है और लिखा है कि हरियाणे का शेर। इसके अलावा एक्टर ने रेसलन अमन को टैग भी किया है। जबकि अपनी फिल्म 83 का गाना लहरा दो भी बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ लगाया है।

एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को रि-शेयर करते हुए लिखा है कि बधाई हो अमन सहरावत 057। इसके अलावा मीरा राजपूत ने भी अमन सहरावत को पैरिस ओलिंपिक में जीत की बधाई दी है। वीर सावरकर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि आखिरकार पहलवान अमन सहरावत ने कुश्ती में अपना पहला मेडल जीत लिया। बधाई हो। पैरिस ओलिंपिक 2024। जैकी भगनानी ने भी सोशल मीडिया पर अमन को बधाई देते हुए लिखा है कि पैरिस ओलिंपिक में अमन ने अपना पहला मेडल जीत लिया है। वाह क्या जीत है। कुश्ती में मेडल घर लाने के लिए अमन सहरावत को दिल से बधाई। इसके अलावा पीएम मोदी और विपक्षी नेता राहुल गांधी ने भी अमन की जीत पर बधाई दी है।

अमन सहरावत हरियाणा के बिरोहर गांव के रहने वाले हैं। अमन ने 11 साल की उम्र में अपने माता पिता को खो दिया था और इस दुखद घड़ी में उनके दादा ने अमन की हौसलाअफजाई की और पालन पोषण कर इस काबिल बनाया कि आज पूरी दुनिया अमन सहरावत को जान गई है। अमन ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के गुरू सीखे, जहां से कई ओलिंपिक विजेता रह चुके हैं। अमन ने इससे पहले एशियाई कैडेट चैंपियनशिप और अंडर-23 विश्व चैंपियनशिन में स्वर्ण पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।

ये भी पढ़े: Shah Rukh और Akshay Kumar का नाम लिए बिना John Abraham बोले, मैं पान मसाला ऐड कर लोगों को मौत नहीं बेचूंगा

Latest Posts

ये भी पढ़ें