Ramayana: The Legend of Prince Rama को लेकर सोशल मीडिया पर दिखा गजब का उत्साह, यूजर्स बोले आज भी रामायण की कहानी का कोई मुकाबला नहीं

रामायणः द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा 24 जनवरी को भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और ये एक बड़ा माइलस्टोन बन गई है

Ramayana The Legend of Prince Rama: रामायणः द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा 24 जनवरी को भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और ये एक बड़ा माइलस्टोन बन गई है, क्योंकि ये देश में किसी भी जापानी फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ है। 600 प्लस स्क्रीन पर इसकी रिलीज़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इसने भारतीय सिनेमा इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत के सबसे प्रिय महाकाव्य का ये शानदार एनीमेशन वर्जन गीक पिक्चर्स इंडिया और गीक पिक्चर्स इंक ने दर्शकों तक पहुंचाया है। शुरुआती रिव्यूज में इसे एक बेहतरीन पारिवारिक फिल्म कहा जा रहा है जो अलग-अलग पीढ़ियों को खूबसूरती से जोड़ती है।

बिलकुल, यह फिल्म एक बड़ा सिनेमाई अनुभव बन गई है और अब ये लोगों के दिलों पर छा गई है। नेटिज़न्स अपनी खुशी को रोक नहीं पा रहे हैं और इस मास्टरपीस को बड़े पर्दे पर देखने का अनुभव शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक नेटिज़न ने लिखा है कि, तेलुगू में रामायण, जापानी एनीमे में। ये देखना तो बनता है #Ramayana

एक दूसरे यूजर्स ने लिखा है कि “आखिरकार..बचपन के शानदार अनुभव को फिर से जीने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैंने अक्टूबर में रिलीज़ हुए पहले ट्रेलर को नए रिलीज डेट्स के लिए एडिट किया है। #Ramayana। एक अन्य नेटिज़न का कहना है कि Gen Z को ये बताने का मौका मिल रहा है कि हमारा बचपन कितना बेहतर था! #Ramayana। एक दूसरे नेटिज़न ने लिखा है कि, #Ramayana की कहानी का कोई मुकाबला नहीं। 4K में इसे देखना जैसे एक लेजेंड को जीवित होते हुए देखना है।

‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ को भारत में गीक पिक्चर्स इंडिया, AA फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा थिएट्रिकली डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है। फिल्म 24 जनवरी, 2025 को 4K में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की गई है।

ये भी पढ़े: OMG! मैंने Aamir Khan के साथ करियर शुरू किया और अब उनके बेटे Junaid को कोरियोग्राफ कर रही हूं- जानिए Farah Khan के लिए…

Latest Posts

ये भी पढ़ें