Ram Gopal Varma ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बहाने सरकार पर कसा तंज, बोले गैंगस्टर जेल में बैठा है और पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है, ये कैसा मजाक है?

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है। इन्ही में से एक फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा भी हैं, जिन्होने सरकार पर कड़ी टिप्पणी की है

Ram Gopal Verma Take On Gangster Lawrence Bishnoi: पूर्व मंत्री व एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक बार फिल्म से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में आ गया है। आम लोगों के अलावा अब फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने भी लॉरेंस बिश्नोई की धमकी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म मेकर ने अपने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर पर कड़ी टिप्पणी करते हुए सरकार व पुलिस प्रशासन पर तंज कसा है। रामू ने अपने सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई,सलमान खान और बाबा सिद्दीकी का जिक्र किया है। फिल्म मेकर का ये ट्विट अब वायरल हो गया है। फिल्म मेकर ने ये भी लिखा है कि अगर इस विषय पर कोई फिल्म मेकर कहानी लिखकर फिल्म बनाता, तो लोग इस पर भरोसा नहीं कर पाते और उसे पीट देते।

Ram Gopal Varma ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दो ट्विट किए हैं। एक में लिखा है कि जब साल 1998 में हिरण मारा गया था, उस वक्त लॉरेंस बिश्नोई की उम्र सिर्फ 5 साल की थी। लेकिन उसने 25 साल तक नाराजगी बनाए रखी और अब 30 साल की उम्र में वह कहता है कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है, ताकि उस हिरण की हत्या का बदला ले सके। क्या यह पशु प्रेम की चरम सीमा है या फिर ऊपरवाला कोई अजीब मजाक कर रहा है? अभी कुछ देर पहले ही फिल्म मेकर ने एक और ट्विट किया है जिसमें एक आर्टिकल के हवाले से कहा जा रहा है कि कनाडियन सरकार कह रही है कि लॉरेंस गैंग भारत सरकार के लिए काम कर रही हैं। हालाकि भारत सरकार ने इसका खंडन किया है।

फिल्म मेकर ने अपने एक और ट्विट में आगे लिखा है कि कैसे एक वकील लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर बन गया और कैसे वह धमकी देता है कि उसके गिरोह में 700 लोग हैं, जिन्हें उसने फेसबुक के माध्यम से भर्ती किया है। वैसे यह अपराधी अभी जेल में है, लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं रही है। राम गोपाल वर्मा आगे लिखते हैं है अगर ऐसी कहानी पर फिल्म बनती तो लोग फिल्म मेकर को पीट देते। ये गैंगस्टर अब एक सुपरस्टार को मारकर हिरण की मौत का बदला लेना चाहता है। एक चेतावनी के रूप में, वह अपने 700 लोगों के गिरोह को आदेश देता है, जिसे उसने फेसबुक के माध्यम से भर्ती किया था. सबसे पहले वो एक राजनेता को मारने के लिए कहता है जो सलमान खान का सबसे करीबी है। वो गैंगस्टर जेल में बैठा है और पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है। ये कैसा मजाक है?

कंपनी, रोड, सत्या जैसी फिल्में बनाने वाले इस फिल्म मेकर के इस ट्विट ने सभी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि लॉरेंस ये जानता है कि उसे सलमान खान का नाम लेने से बार बार प्रसिध्दि मिलेगी। इसलिए वो इसे दोहरा रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘Gadar 2’ के बाद Anil Sharma ने की अगली फिल्म ‘Vanvaas’ की घोषणा की, फर्ज और सम्मान पर आधारित है इस फिल्म की कहानी

Latest Posts

ये भी पढ़ें