Raksha Bandhan 2024: बॉलीवुड की ये फिल्में भाई-बहन के प्यार और त्याग को परदे पर बाखूबी बयां करती हैं, देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

रक्षा बंधन के इस त्योहारा को फिल्मी परदे पर भी बड़े ही जोश व खरोश के साथ पेश किया गया है। ऐसे कई गीत और फिल्में हैं, जिसमें भाई बहन के अटूट प्यार और त्याग को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है

Raksha Bandhan 2024: आज पूरा देश राखी का त्योहार रक्षा बंधन सेलीब्रेट कर रहा है। आज के दिन बहनें भाई की कलाई में राखी बांध कर अपने प्यार का इजहार करती हैं और उनसे अपनी सुरक्षा का वचन भी लेती हैं। हालाकि भारत में इसकी शुरूआत कैसे हुई, इसे लेकर कई कहानियां हैं। पर जब बात हमारी फिल्मों की आती है। तो ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों के जमाने से ही राखी को लेकर गाने व फिल्में खूब बनती रही हैं। इनमें रेशम की डोरी,अंजाना,बेईमान,चंबल की कसम आदि फिल्मों के गाने बहुत ही मशहूर हुए थे। इसके अलावा कई फिल्में ऐसी भी बनी हैं जो भाई बहन के रिश्ते और त्याग को बयां करती हैं।

Raksha Bandhan पर नंदा पर फिल्म गया फिल्म छोटी बहन का गाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना राखी के बेहतरीन गीतों में से एक है जिसे लता मंगेशकर ने अपनी आवाज में गाया है। इस गीत में राखी के वास्तविक भाव को बयां किया गया है। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्म रेशम की डोरी का गाना भाई बहन के इस अटूट फेस्टीवल राखी का बहुत ही खूबसूरत गाना है। जिसके बोल हैं बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है। इसके अलावा फिल्म अंजाना में राजेंद्र कुमार और नजमा पर फिल्माया एक गाना राखी पर भी है। मीना कुमारी की फिल्म काजल का एक गाना भाई बहन के प्यार को समर्पित है। देव आनंद की हरे रामा हरे कृष्णा भी भाई बहन के अटूट बंधन पर बनी है।

(क्रेडिट-राजश्री)

अशोक कुमार की फिल्म राखी में मोहम्मद रफी ने राखी का एक गाना गाकर उसे अमर कर दिया है। जिसके बोल हैं राखी धागों का त्योहार। मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म प्यार का देवता और दाता में भी भाई बहन का बड़ा ही प्यारा गाना है। मनोज कुमार की फिल्म बेईमान और चंबल की कसम में भी राखी पर खूबसूरत गाना लिखा गया है।

70 और 80 के दशक में बनी अधिकतर फिल्मों में राखी पर अक्सर गाने जरूर होते थे लेकिन समय के साथ इसका रिवाज कम हो गया। इस सदी में अक्षय कुमार की एक फिल्म रक्षाबंधन रिलीज हुई है। जिसमें भाई बहन के अटूट प्यार को रिक्रिएट नये जमाने के हिसाब से किया गया है।

(क्रेडिट-एनएच स्टूडियोज)

इन फिल्मों के अलावा 90 और उसके बाद के दशक में बनी कुछ पारिवारिक ताने बाने से बुनी फिल्मों में भी रक्षा बंधन का प्लॉट रखा गया है। इनमें राजश्री की फिल्म हम साथ साथ हैं, सलमान खान की बंधन और श्रेयस तलपडे की फिल्म इकबाल में भी भाई बहन के प्यार और त्याग की कहानी को शामिल कर फिल्म को खूबसूरत बनाया गया है। इसके अलावा सरबजीत,जोश,फिजा जैसी फिल्में भी भाई बहन के प्लॉट पर बनी हैं।

ये भी पढ़े: Sridevi को Boney Kapoor ने बताया अपना Inspiration, बोले वो हर लम्हा मेरे साथ रहती है

Latest Posts

ये भी पढ़ें