Rajkummar Rao Upcoming Movie Maalik: स्त्री 2 की जबरदस्त सफलता का आनंद ले रहे फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने अपने जन्मदिन पर फैन्स को खास तोहफा दिया है। आज अभिनेता अपना जन्मदिन मना रहे हैं ऐसे में फैन्स को अपनी आने वाली फिल्म मालिक के पहले लुक से रूबरू करवा दिया है। राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म मालिक का पहला लुक जारी कर दिया है। जिस पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
Rajkummar Rao Maalik ने अपने आने वाली फिल्म मालिक का अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्टर साझा करते हुए लिखा है कि बनेंगे क्या, बताएंगे कल। रविवार को इस फिल्म से संबंधित बड़ी घोषणा होने वाली है। इसके अलावा एक दूसरे पोस्टर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है कि मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है। शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही आपसे मुलाकात होगी। मालिक का टैग लाइन है पैदा नहीं हुए तो क्या मालिक तो बन सकते हैं।
फिल्म मालिक का निर्देशक पुलकित कर रहे हैं और कुमार तौरानी टिप्स के बैनर तले इसके अलावा जय शेखरमानी की नार्दन लाइट्स फिल्म्स मिलकर कर रहे हैं। राजकुमार राव के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। खुद राजकुमार राव की एक्ट्रेस वाइफ पत्रलेखा भी रिएक्ट करते हुए कहती हैं कि जी बात। फिल्म मेकर मिलाप जावेरी ने लिखा है कि ये मालिक सब पर राज करेगा। जबकि कई दूसरे सेलेब्स ने फायर इमोजी के साथ राजकुमार राव का एक्शन अवतार में स्वागत किया है।
Rajkummar Rao Maalik की 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का नया रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा श्रद्धा कपूर,अभिषेक बनर्जी,अपारशक्ति खुराना,पंकज त्रिपाठी जैसे मझे हुए कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है।