Rajkummar Rao के भाई Amit Rao निर्देशक Sanoj Mishra की अगली फिल्म The Diary Of Manipur करेंगे अपनी नई पारी की शुरूआत

सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं

Rajkummar Rao Brother Amit Rao To Debut In Film: मणिपुर हिंसा की चर्चा आज विश्वस्तर पर हो रही है, लेकिन अभी तक इसका समाधान होता नहीं दिखाई दे रहा है। तो वही अब इस मुद्दे को लेकर फिल्म बनने की तैयारी की जा रही है। खबर है कि ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के मेकर अब मणिपुर हिंसा के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ बनाने जा रहे हैं। मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म के लेखक निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र ने फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी तरह से वामपंथी सोच वाली फिल्में नहीं बना सकता। सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं।

सनोज मिश्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जो समाज के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म बनाते हैं। चाहें उनकी फिल्म ‘काशी टू कश्मीर’ हो या फिर ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ हो। उनकी इस फिल्म का काफी विरोध हुआ था। यहां, तक की जान से मारने की धमकियां भी मिली थी। इस बारे में सनोज मिश्र ने का कहना है कि, मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज के ऐसे ज्वलंत मुद्दों दिखता रहूंगा। डायरेक्टर होने के नाते मेरा यह कर्तव्य भी हैं कि अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज की सच्ची तस्वीर पेश करूं। मैं किसी की धमकियों से नहीं डरता हूं। मुझे पता है कि मेरी स्वाभाविक मृत्यु नहीं होगी। मुझे मार दिया जाएगा, लेकिन मैं डरने वाला हूं।

इस मौके पर सनोज मिश्रा ने फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा- मैं युवाओं को भ्रमित करने वाली फिल्में या वामपंथी सोच रखने वाले अनुभव सिन्हा की तरह एजेंडा फिल्में नहीं बनाता हूं। मैं फैक्ट्स को लेकर चलता हूं। समाज को गलत दिखाने वाली फिल्में नहीं बना सकता। फिल्म के बारे में बात करते हुए सनोज मिश्रा ने कहा, यह फिल्म एक पॉलिटिशियन और गांव की गरीब लड़की की प्रेम कहानी है। यह एक विशुद्ध लव स्टोरी है, जो मणिपुर के वॉयलेंस से होकर गुजरती है। यह बहुत ही संवेदनशील विषय है, इसलिए फिल्म की कहानी के बारे में अभी विस्तार से नहीं बता पाऊंगा।

फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के जरिए एक्टर राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। रंग मंच की दुनिया में उनका बहुत बड़ा नाम है। अमित राव ने कहा, मुझे काफी समय से फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैने कभी फिल्मों में एक्टिंग को गंभीरता से नहीं लिया। जब इस फिल्म के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्र ने मुझसे संपर्क किया और फिल्म की कहानी सुनाई तो इस फिल्म में काम करने से खुद को नहीं रोक पाया। मुझे लगता है कि बॉलीवुड में मेरी शुरुआत का यह अच्छा समय है। मैं समझता हूं कि इस फिल्म में अभिनय की सारी भावनाएं व्यक्त कर पाऊंगा।

सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के सह -निर्माता यामीन खान, जावेद देवरियावाले ,धीरेंद्र ठाकुर, और संजय कुमार हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। अमित राव के अलावा इस फिल्म में देश की प्रसिद्ध योग शिक्षिका मानसी गुलाटी और भजन सम्राट अनूप जलोटा भी एक खास किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन जारी है। इस अवसर पर अपूर्वा दत्ता, दीपक सुथा, महमूद अली, महिमा गुप्ता, श्वेता, ज्ञान चंद्र, शिव आर्यन, पप्पू यादव उपस्थित थे ।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan को पीछे छोड़ Animal की भाभी 2 Triptii Dimri बनी साल 2024 की सबसे लोकप्रिय एक्टर, Deepika दूसरे नंबर पर

Latest Posts

ये भी पढ़ें