Pushpa Star Allu Arjun Arrested Details Inside: पुष्पा स्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल जहां बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अभिनेता संध्या थिएटर में हुए भगदड़ के मामले में कानूनी पेचीदगियों में फंसते नजर आ रहे हैं। खबर है कि हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बाद में पुलिस ने अभिनेता को कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब खबर है कि अल्लू अर्जुन को हाइकोर्ट ने जमानत दे दी है। आपको बता दें कि पुष्पा 2 द रूल के प्री-शो के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ हुई थी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा घायल हो गया था।
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा दर्ज मामले को खारिज करने के लिए साउथ स्टार अल्लू अर्जुन से हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अभिनेता के मुताबिक किसी भी फिल्म रिलीज के मौके पर, खासकर जब उनकी फिल्म रिलीज हो रही है, तो थिएटर आना स्वाभाविक है। थिएटर में आने से पहले उन्होने थिएटर प्रबंधन और पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी। वो पहले भी कई बार थिएटर आ चुके हैं और इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। एक्टर का साफ तौर पर कहना है कि उनके तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई है। इसलिए उन पर लगाए सारे आरोप झूठे हैं। उसे खारिज किया जाए। उधर सोशल मीडिया पर अभिनेता की गिरफ्तारी के कई वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं।
#BreakingNews
— Alok Tiwari (@aloktiwariup43) December 13, 2024
Pushpa 2 star Allu Arjun arrested in Hyderabad stampede case; actor taken into custody after tragic death of a youth, apologizes and compensates family with ₹25 lakhs.#AlluArjun #Pushpa2 #AlluArjunArrest pic.twitter.com/3eCDxXA7Jr
खबर है कि इस बीच चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने ने उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था, बाद में अभिनेता को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। करीब 5 बजे के आसपास अभिनेता को जमानत मिल गई है। उधर उम्मीद की जा रही है कि तेलंगाना हाईकोर्ट इस मामले में जल्द ही सुनवाई कर फैसला सुनाएगा। इस मामले में थिएटर का मैनेजर जेल में है। अब देखना ये है कि अभिनेता की कानूनी टीम इस मामले को लेकर किस तरह का जवाब देती हैं। इससे पहले जब घटना हुई थी। तब अभिनेता ने इस पर अपना दुख जाहिर करते हुए कहा था कि उनकी संवेदना पीडित परिवार के साथ है और एक्टर ने पीड़ित परिवार को सदभावना के तौर पर 25 लाख रूपये भी दिए थे।
पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर अभिनेता अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का मामला बीएनएस सेक्शन 105 के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच जारी है।