Pushpa 2 OTT Release: Allu Arjun की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज पर मेकर्स ने किया रिएक्ट, बताया कब होगी OTT पर स्ट्रीम

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 द रूल थिएटर में धमाल कर रही है। जानिए ओटीटी पर इस फिल्म को कब तक आप देख पाएंगे

Pushpa 2 OTT Release Updates: पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की लीड भूमिका से सजी फिल्म पुष्पा 2: द रूल थिएटर में जमकर पैसे छाप रही है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने मात्र 15 दिनों में ये आंकड़ा पार किया है। ऐसे में मेकर्स को अभी इस फिल्म से ज्यादा पैसा कमाने की उम्मीद है। शायद इसीलिए फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। जबकि दर्शक इस फिल्म का ओटीटी पर बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं ओटीटी पर रिलीज को लेकर इस फिल्म के मेकर्स ने क्या कहा है।

पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज को लेकर अफवाह:

पुष्पा 2 के थिएटर में धमाल मचाने के बाद ओटीटी की रिलीज को लेकर कई तरह की अफवाह सामने आ रही थी। अमूमन फिल्म के थिएटर में रिलीज के साथ ही ओटीटी राइट की घोषणा कर दी जाती है। लेकिन पुष्पा 2 को लेकर अभी तक इस तरह की कोई खबर नहीं आई थी। फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर खबर वायरल होने के बाद दर्शकों में गजब का उत्साह था। पर अब इस खबर पर पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स ने पहली बार रिएक्ट किया है। मेकर्स ने बताया है कि ये फिल्म ओटीटी पर कब स्ट्रीम हो रही है।

जानिए ओटीटी पर कब होगी रिलीज:

पुष्पा 2 के ओटीटी रिलीज की वायरल खबरों पर प्रतिक्रिया देने के लिए मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। सोशल मीडिया एक्स पर फिल्म मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करते हुए ओटीटी रिलीज को लेकर वायरल खबरों का खंडन किया है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म पुष्पा 2 फिल्म का आनंद आप बड़े परदे पर लीजिए, क्योंकि पुष्पा को बड़े परदे पर देखकर ही मजा लिया जा सकता है। ये वर्ल्डवाइड फायर है और आप इसे वर्ल्डवाइड थिएटर में देखकर एंज्वॉय कर सकते हैं। फिलहाल पुष्पा 2 किसी भी ओटीटी पर 56 दिनों से पहले रिलीज नहीं होगी। मेकर्स के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुष्पा 2 जनवरी के आखिर या फिर फरवरी में ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। तब तक आप इस फिल्म को थिएटर में देख सकते हैं और ओटीटी के दर्शकों को फिलहाल अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

फिल्म की कमाई ने बनाया रिकॉर्ड:

मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए ये भी बताया है कि फिल्म वे वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं और फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता अभी भी कायम है। 2024 की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और इसने शाहरूख व सलमान खान समेत कई दिग्गजों की फिल्मों को कमाई के मामले में पटखनी दे दी है और अब एक नया ब्रेंचमार्क बना रही है। हिंदी भाषा में फिल्म ने 632.50 करोड़ की कमाई अब तक की है।

ये भी पढ़े: Bhoot Bangla: Akshay Kumar और Tabu प्रियदर्शन की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक साथ आएंगे नजर, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज?

Latest Posts

ये भी पढ़ें