Pushpa 2 Breaks Records In Advance Booking: पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में पहले ही कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। ताजा आंकड़े के मुताबिक फिल्म ने 125 करोड़ से ज्यादा की कमाई सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही कर ली है। भारत में करीब 80 करोड़ की बुकिंग का आंकड़ा बताया जा रहा है। ऐसे में ये फिल्म कई पहले रिलीज फिल्मों की कमाई से आगे निकल सकती है। फिल्म ने अभी RRR की अडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। इसके अलावा फिल्म ने सबसे तेज़ 10 लाख टिकट बेचने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक फिल्म दुनिया भर में करीब 12 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। तो अब तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन्स है। इससे पहले पठान 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म पुष्पा 2 द रूल के गाने भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। एक तमिल बेवसाइट की रिपोर्ट में छपी फिल्म की रिव्यू रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक सुकुमार ने किसी भी सीन्स से समझौता नहीं किया है। फिल्म बनाने में जहां सुकुमार,संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, वहीं अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्टिंग का जादू लोग फिर से पसंद करेंगे। अनुमाम के मुताबिक फिल्म मास ऑडियन्स के लिए फुल पैकेज साबित होने वाली है। कहा जा रहा है कि 1000 करोड़ के आसपास फिल्म कमाई कर सकती है।
पुष्पा 2 मुंबई के गेटी गैलेक्सी सिनेमा के 52 सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रही है। इस मल्टीप्लेक्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई की माने तो, पुष्पा 2 पहली फिल्म होगी, जो सभी स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के हर दिन 18 शो होंगे। अब सभी की निगाहें 05 दिसंबर पर टिक गई हैं। जब फिल्म रिलीज होगी। बात अगर एडवांस बुकिंग की करें, तो बाहुबली 2 ने एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ कमाए थे, जबकि केजीएफ 2 ने 80 करोड़ की ग्रॉस बुकिंग की थी। अभिनेता अल्लू अर्जुन के करियर के लिए ये सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित होने वाली है।
#Pushpa2TheRule crosses 80 Cr advance booking gross for opening day in India (with block seats).💥💥
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 4, 2024
20 Cr remains!💥☑️
खबरें ये भी हैं कि फिल्म का पहला शो फैन्स के साथ बैठकर अल्लू अर्जुन देखेंगे। आंध्र प्रदेश की एक बेव पोर्टल की माने तो एक्टर रात करीब 9.30 बजे हैदराबाद में फिल्म फैन्स के साथ एंज्वॉय करेंगे। करीब 500 करोड़ में बनी पुष्पा 2 द रूल अब बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार कर पाती है। ये देखना दिलचस्प होगा। आपको बता दें कि पुष्पा 2 साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज की सीक्वेल है। जिसने रिलीज के बाद राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से लेकर कई पुरस्कार जीते थे। पहले पार्ट से कहीं ज्यादा उम्मीद अब दर्शक पार्ट 2 से लगाए हुए हैं। अब देखना ये है कि पुष्पा 2 दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती है।