Sirf Tum Fame Priya Gill ने जब कबूल किया था कि Shah Rukh Khan को थप्पड़ मारना उनके करियर का सबसे शर्मनाक पल था

एक्ट्रेस प्रिया गिल ने सिर्फ तुम की सफलता से शोहरत पाई थी। लहरें को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी एक फिल्म जोश के बारे में बात करते हुए किंग खान को लेकर बड़ी बात कह दी थी

Priya Gill On Slapping Shah Rukh Khan In Josh: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होने कोई ना कोई ब्यूटी प्रतियोगिता जीतकर फिल्मों में अपने करियर की शुरूआत की है। इनमें मीनाक्षी शेषाद्रि से लेकर जूही चावला, ऐशवर्या राय,सुष्मिता सेन,मानुषी छिल्लर जैसे कई नाम शामिल हैं। इन्ही में से एक एक्ट्रेस प्रिया गिल भी रही हैं। जिन्होने फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल 1995 जीतकर बॉलीवुड में कदम रखा था। प्रिया गिल को अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल ने फिल्म तेरे मेरे सपने से ब्रेक दिया था। जिसमें प्रिया गिल के साथ ही अरशद वारसी और चंद्रचूड़ सिंह भी शामिल थे। तेरे मेरे सपने के बाद प्रिया गिल फिल्म सिर्फ तुम की कामयाबी के बाद स्टार बन गई और उसके बाद कई फिल्मों में वो नजर आई। कामयाबी के दिनों में ही प्रिया गिल ने शाहरुख खान के साथ फिल्म जोश की थी। जो बेहद ही कामयाब रही थी। मंसूर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या के रहते प्रिया शाहरुख खान की हीरोइन बनी थी। इसी फिल्म के एक गाने में प्रिया शाहरुख खान को थप्पड़ मारती हैं और इसके बाद गाना शुरू होता है।

प्रिया गिल ने इसे लेकर लहरें से खास बातचीत में बताया था कि गाने में शाहरुख खान को थप्पड़ मारना उन्हे अच्छा नहीं लगा था। प्रिया ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि अपुन बोला तू मेरी लैला गाने के शुरू में उन्होने किंग खान को थप्पड़ मारना होता है। वहीं किंग खान, जिनकी वो बहुत बड़ी फैन थी और उनकी फिल्मों को देखकर वो बड़ी हुई थी। प्रिया ने इस बारे में कहा कि जोश के इस गाने में उन्होने शाहरुख खान को थप्पड़ मारा था। जो उनके अब तक के करियर का सबसे शर्मनाक पल था। वो उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती हैं। आपको बता दें कि प्रिया गिल अपने करियर में जोश व सिर्फ तुम जैसी सफलता आगे नहीं प्राप्त कर पाई। हालाकि उन्होने हिंदी के अलावा दूसरी कई भाषाओं और यहां तक कि साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया था। फिर एक दशक बाद प्रिया फिल्म इंडस्ट्री से गायब सी हो गई।

प्रिया गिल ने अपने इसी बातचीत में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बारे में भी अपनी राय रखी थी और बताया था कि कैसे उनके लिए एबीसीएल कॉर्पेोरेशन की फिल्म तेरे मेरे सपने लकी साबित हुई थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ देश के अधिकतर भागों में घूमने के बारे में विस्तार से बातें की और कहा कि उनके पिता आर्मी में थे। इसलिए पूरे देश में उनका तबादला होता था और इसी बहाने वो पिता के साथ देश के अधिकतर भागों की खूबसूरत जगहों का भ्रमण किया और देश की भौगोलिक खूबसूरती को एंज्वॉय किया था। इस दौरान को सिर्फ राजस्थान नहीं जा पाई थी। प्रिया ने शिमला व केरल की हसीन वादियों का खास जिक्र इस बातचीत में किया है। इस बातचीत को पूरा देखने के लिए आप लहरें पोडकास्ट के यूट्यूब चैनल को क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा इस लिंक को क्लिक करके भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan ने KBC के सेट पर फिल्म Kabhi Kabhie से जुड़ा सुनाया अनोखा किस्सा, बोले फिल्म में खुद के कपड़े पहन की थी…

Latest Posts

ये भी पढ़ें