Pradeep Kumar Latest Lehren Podcast: हिंदी सिनेमा में 40 के दशक में अपने करियर की शुरूआत करने वाले प्रदीप कुमार ने मधुबाला और मीना कुमारी के साथ अपनी जबरदस्त जोड़ी बनाई थी। मधुबाला के साथ 8 और मीनाकुमारी के साथ करीब 7 फिल्में प्रदीप कुमार ने की थी। बंगाली फिल्मों से फिर हिंदी फिल्मों में काम करने के मकसद से प्रदीप कुमार मुंबई आए और हिंदी फिल्मों में कई ऐतिहासिक और रोमांटिक रोल करके अपनी अलग छाप छोड़ी। प्रदीप कुमार को हिंदी सिनेमा में उनके राजसी रोल निभाने के लिए भी जाना जाता है। एक पुराने वीडियो में लहरें से बातचीत में प्रदीप कुमार ने अपने शुरूआती करियर और मीना कुमारी के साथ अपनी केमिस्ट्री पर विस्तार से बताया।
लहरें से बातचीत की शुरूआत में प्रदीप कुमार ने कहा कि मैं जब फिल्मों में काम करने आया, तो समाज में फिल्मों में काम करना बुरा माना जाता था। मैं चूकि एक उच्च ब्राह्मण परिवार से था। इसलिए इस फैसले से कुछ लोग नाराज भी थे। 1943 के दौरान कोलाकात में अरूणा स्टूडियो में बतौर सहायक कैमरामैन काम करना शुरू किया। उस वक्त प्रदीप कुमार की उम्र 19 साल की थी। इसी बातचीत में प्रदीप कुमार ने आगे बताया कि उन्हे कैमरे के पीछे काम करते करते हीरो बनने की तमन्ना पैदा हुई और किस्मत के धनी प्रदीप कुमार को जब फिल्मों में काम करने का मौका मिला, तो पहले दिन वो काफी नर्वस थे।
Pradeep Kumar ने आगे कहा कि जब वो पहले दिन कैमरे के सामने शॉट देने आए, तो घबरा गए और इसी दौरान उन्होने कई ग्लास पानी पिया। जिसका उन्हे अंदाज़ा तक नहीं हो पाया था कि वो कितना ग्लास पानी पी गए हैं। बंगाली होने की वजह से वो अक्सर बंगाली फिल्म तो देखते ही थे साथ ही दादा मुनि अशोक कुमार की हिंदी फिल्में जमकर देखा करते थे। अशोक कुमार की अधिकतर फिल्में प्रदीप कुमार ने देखी थी और वो भाग्यशाली थे कि अशोक कुमार के साथ उन्होने भीगी फलके जैसी कई शानदार फिल्में की थी।
उस जमाने के फिल्मों के स्कैंडल पर बात करते हुए प्रदीप कुमार कहते हैं कि स्कैंडल हुआ करते थे, लेकिन इतना नहीं था। आगे प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्होने मीना कुमारी के साथ ज्यादा हिट फिल्में दी थी और वो आज भी मीना कुमारी को प्यार करते थे। प्रदीप कुमार ने अपने इस प्यार का मतलब भी समझाया और कहा ये प्यार का मतलब सम्मान था। वो आज भी मीना कुमारी को याद करते हैं। वो अगर जिंदा होती तो आज भी उनके साथ काम करते। आखिर में प्रदीप कुमार ने कहा कि नई पीढ़ी को सिनेमा की विरासत को आगे बढ़ाना है और उसे अपने शीर्ष पर ले जाना है। प्रदीप कुमार का ये इंटरव्यू आप लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़े: Dil Chahta Hai की रिलीज के 23 साल पूरे, Hrithik Roshan और Abhishek Bachchan ने ठुकरा दी थी फिल्म