सदाबहार अभिनेता Mantu Lal कर रहे हैं Nirahua के साथ भोजपुरी फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान’ की शूटिंग

अभिनेता मन्टु लाल आजकल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फ़िल्म बलमा बड़ा नादान की शूटिंग में व्यस्त हैं

Nirahua & Mantu Lal Shoot For Balma Bada Nadaan: यूं तो भोजपुरी फ़िल्म जगत में कई कलाकारों के अलग अलग शेड्स देखने को मिलते रहते हैं लेकिन एक ही कलाकार द्वारा कई प्रकार के शेड्स में बेहतरीन भूमिकाओं को जीवंत रूप देने की बात आये तो उनमें से मन्टु लाल का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित होता है । मन्टु लाल ने अब तक दर्जनों फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवाया है और वे आजकल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फ़िल्म बलमा बड़ा नादान की शूटिंग में व्यस्त हैं।

मन्टु लाल इसके पहले भी निरहुआ के साथ दूल्हे राजा और दिलेर में नज़र आ चुके हैं और अब इस फ़िल्म बलमा बड़ा नादान में दोनों की जोड़ी बन रही है। इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक हैं महमूद आलम । निर्देशक महमूद आलम के निर्देशन में मन्टु लाल ने अब तक लगभग आधा दर्जन फिल्मों में अभिनय किया हुआ है और ये इनकी एक दूसरे के साथ बॉन्डिंग ही है जो लगातार एकदूसरे के साथ फिल्में करते रहने को प्रेरित करते रहती है।

अपने सरल व्यवहार और कुशल अभिनय की बदौलत अभिनेता मन्टु लाल इस भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही मुकाम बना चुके हैं जहां से वे लगातार बड़े बड़े बड़े निर्माता निर्देशकों के साथ फिल्में कर रहे हैं । अपने अभी तक के फिल्मी कैरियर में मन्टु लाल ने निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय, सुब्बा राव गौसंगी, अजय श्रीवास्तव, महमूद आलम, अजय झा, दिनेश यादव , रुस्तम अली, और प्रशांत जम्मुवाला की फिल्मों में तो मन्टु लाल होते ही होते हैं ।

इनके अलावा भी कई बड़े निर्माता निर्देशकों की फिल्मों में भी अपने अभिनय की बदौलत इंडस्त्री में अच्छी खासी पोजिशन बना चुके हैं । मन्टु लाल बताते हैं कि इनके अलावा भी अभी किसी बेहद खास किस्म के कुछ प्रोजेक्ट्स पर उनकी तैयारी चल रही है जिसके बारे में जल्द ही बताया जाएगा । मन्टु लाल अब तक कॉमेडी, पारिवारिक और सोशल विषयों के साथ बनी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं । और अब वे हॉरर कॉमेडी, क्राइम आधारित फिल्में और सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्में भी करने की इच्छा रखते हैं ।

ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav की आने वाली फिल्म Raja Ram का दूसरा गाना चॉकलेटी सड़िया रिलीज, सोशल मीडिया पर मचाया गर्दा, एक मिलियन के पार…

Latest Posts

ये भी पढ़ें