Netflix का एलान- जल्द आ रहा है ‘Money Heist’ का आखिरी सीजन धमाल मचाने

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने इसकी रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है। पांचवां और आख़िरी सीज़न 2 भागों में रिलीज़ किया जाएगा। प्लेटफॉर्म्स ने दोनों की तारीख़ों की घोषणा कर दी है।

Netflix Webseries Money Heist 5: नेटफ्लिक्स (Netflix) की स्पेनिश क्राइम वेब सीरीज़ (Spanish Crime Web Series) मनी हाइस्ट (Money Heist) की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। भारत में भी इस शो के चाहने वालों की बड़ी तादाद है, जिनमें कई बॉलीवुड एक्टर्स भी शामिल हैं।शो के हर सीज़न का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है, मगर पांचवें सीज़न को लेकर बेक़रारी कुछ ज़्यादा ही है, क्योंकि शो का यह आख़िरी सीज़न है। फैंस को जानने की उत्सुकता है कि प्रोफेसर और उनके गैंग का आख़िर क्या हुआ?

यह इंतज़ार बस ख़त्म होने वाला है, बस दो महीने की बात है। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने इसकी रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है। पांचवां और आख़िरी सीज़न 2 भागों में रिलीज़ किया जाएगा। प्लेटफॉर्म्स ने दोनों की तारीख़ों की घोषणा कर दी है। सीरीज़ का एक वीडियो शेयर करने के साथ नेटफ्लिक्स के एकाउंट से लिखा गया- बेला चिल्लाओ। मनी हाइस्ट का आख़िरी भाग इसी साल आ रहा है। 3 सितम्बर को वॉल्यूम 1 और 3 दिसम्बर को वॉल्यूम 2 आएगा।

Netflix Webseries Money Heist 5

मनी हाइस्ट (Money Heist) के चार सीज़न आ चुके हैं, जिन्हें पार्ट कहा गया है। चारों सीज़न नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं। नेटफ्लिक्स पर शो अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध है। अपनी लोकप्रियता की वजह से मनी हाइस्ट एक कल्ट शो बन चुका है, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि टीवी पर शो फ्लॉप रहा था।

इसका निर्माण साल 2017 में स्पेनिश भाषा (Spanish Language) में किया गया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई डॉक्यूमेंट्री ‘मनी हाइस्ट: द फिनोमेना’ में इस बात का ज़िक्र है कि यह शो फ्लॉप हो गया था। इसके मुताबिक, मनी हाइस्ट का निर्माण पहले स्पेनिश टीवी चैनल एंटिना 3 के लिए किया गया था। शुरुआत में इस शो को ज़बरदस्त सफलता मिली, लेकिन धीरे-धीरे ग्राफ गिरता गया। दूसरे सीज़न के बाद इसे बंद करने का फ़ैसला कर लिया गया था।

इस फ्लॉप टीवी सीरियल में नेटफ्लिक्स ने जान फूंकी। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने इस शो के राइट्स खरीदे और पूरी दुनिया को दिखाने का फैसला किया। हालांकि, शुरुआत में नेटफ्लिक्स ने कोई भी प्रचार-प्रसार नहीं किया, लेकिन स्पेन के बाहर के दर्शकों को यह खू़ब पसंद आया। ऐसे में धीरे-धीरे शो वर्ल्ड वाइड हिट हो गया।

इसके बाद नेटफ्लिक्स (Netflix) की मदद से सीरीज़ का तीसरा और चौथा सीज़न बनाया गया। 70-75 साल पुराना क्रांति गीत ‘बेला चाओ’ मनी हाइस्ट के जरिए इटली से निकलकर पूरी दुनिया में पहुंचा। शो में प्रोफेसर का रोल स्पेनिश एक्टर अलवारो मोर्ते निभाते हैं, जबकि टोक्यो के किरदार में सिलिन ओलिवियरा नज़र आती हैं। ये दोनों शो के सबसे लोकप्रिय किरदार हैं। IMDb पर यह हाइएस्ट रेटेड शोज़ में शामिल है। तीन लाख से अधिक वोटों के आधार पर मनी हाइस्ट की रेटिंग 8.3 है।

ये भी पढ़े: Neha Kakkar ने अपने नए पंजाबी गाने पर की भांगड़ा, पति Rohanpreet ने की इस ख़ास अंदाज में तारीफ, देखें VIDEO

ताज़ा ख़बरें