Nagma On Her Non-Glamorous Image: एक्ट्रेस नगमा ने अपने हिंदी सिनेमा करियर की शुरूआत 1990 में रिलीज फिल्म बागी से की थी। जिसमें वो सलमान खान के अपोजिट नजर आई थी। बागी और उसके बाद फिल्म सुहाग व दूसरी फिल्में करने के बाद नगमा की इमेज एक नॉन ग्लेमरस एक्ट्रेस की बन गई थी। जिसे बदलने के लिए नगमा ने फिर संजय दत्त और फिरोज खान की फिल्म यलगार में एक छोटा सा रोल किया। जिसमें वो बेहद ही बोल्ड व ग्लेमरस नजर आई थी। इसके बाद नगमा ने काफी हद तक अपनी इमेज को बदल लिया था और लोग भी ये मानने लगे थे कि नगमा ग्लेमरस रोल भी कर सकती हैं। इस बारे में एक्ट्रेस नगमा ने एक बार लहरें से खास बातचीत में इस बात का खुलासा किया था कि लोगों ने उन्हे स्टीरियो टाइप रोल में कैद कर लिया था। जो परदे पर सिर्फ रोना धोना और नाचना ही कर सकती है लेकिन एक्ट्रेस ने यलगार जैसी दूसरी कई फिल्मों में काम करके अपने इमेज को काफी हद तक बदल लिया था।
लहरें के लेटेस्ट पोडकास्ट में आप एक्ट्रेस नगमा का ये पूरा फ्लैशबैक इंटरव्यू देख सकते हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड के बिग ब्रेक, स्टीरियो टाइप इमेज और साउथ व नॉर्थ फिल्म इंडस्ट्री के वर्क कल्चर पर विस्तार से बातें की थी। हिंदी सिनेमा में अपने बिग ब्रेक के बारे में बात करते हुए इस इंटरव्यू में नगमा ने कहा कि उन्होने बी-कॉम कर लिया था और लाइफ में कुछ अलग करना चाह रही थी। इसी कोशिश में उन्हे हिंदी फिल्मों में ब्रेक मिल गया। नगमा को पहली फिल्म अभिनेता सलमान खान के अपोजिट मिली। फिल्म बागी के पहले दिन की शूटिंग के बारे में याद करते हुए नगमा कहती हैं कि पहले दिन उन्होने सलमान खान के साथ बागी के एक गाने की शूटिंग की थी। सलमान खान के साथ अपने शूटिंग अनुभवों के बारे में भी एक्ट्रेस ने विस्तार से बातें की हैं।
इसी इंटरव्यू में नगमा ने बताया कि उन्होने अपने नॉन-ग्लेमरस इमेज को तोड़ने के लिए संजय दत्त और फिरोज खान की लीड भूमिका से सजी फिल्म यलगार की। जिसमें नगमा का छोटा सा रोल था, लेकिन वो काफी बोल्ड व ग्लेमरस था। यलगार फिल्म के इस रोल ने नगमा के इमेज को काफी चेंज कर दिया था। नगमा इस बारे में कहती हैं कि उन्होने लोगों की सोच को बदलने के लिए छोटा सा ग्लेमरस रोल किया और लोगों ने उसे पसंद भी किया। हिंदी फिल्मों के अलावा नगमा ने साउथ और भोजपुरी में कई फिल्में की हैं। भोजपुरी में तो रवि किशन के साथ नगमा की कई फिल्में सफल साबित हुई थी। एक साथ काम करते करते नगमा और रवि किशन के अफेयर की खबरें भी तब आई थी। रवि किशन के अलावा नगमा पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ अपने संबधों को लेकर भी सुर्खियों में रही थी।
नगमा फिल्मों के अलावा समाज सेवा से भी जुड़ी रही और उसके बाद राजनीति में भी किस्मत आजमाई। पहले उन्हे बीजेपी से ऑफर मिला था लेकिन नगमा ने साल 2014 में कांग्रेस के टिकट पर यूपी के मेरठ से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गई थी। नगमा का मानना है कि वो सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। इसलिए समाजसेवा करने के मकसद से राजनीति ज्वाइन किया था। फिलहाल आजकल नगमा फिल्मों और राजनीति दोनों से ही काफी दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर एक्ट्रेस ने उनके साथ फोटो शेयर करते हुए श्रध्दा सुमन अर्पित किया था।